डीएनए हिंदी: भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच हुए तीसरे मैच (Ind Vs Eng) में दीप्ति शर्मा के माकडिंग (Deepti Sharma Mankad Debate) आउट करने पर विवाद अभी जारी है. स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन दीप्ति का समर्थन कर चुके हैं और पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी अंग्रेजों को खेल भावना सिखाने पर ट्विटर पर लताड़ लगाई है. पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर से भी इस बारे में पूछा गया था और उनका जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Harmanpreet Kaur ने दिया शानदार जवाब
कप्तान हरमनप्रीत कौर से दीप्ति शर्मा के माकडिंग आउट करने पर सवाल पूछा गया था. इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगा था कि आप पहले 9 विकेट चटकाने के बारे में पूछेंगे क्योंकि वह भी आसान नहीं था.' उनके ऐसा कहते ही दर्शकों ने जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया था.
"Well, to be honest I thought you will be asking about the first 9 wickets, as they were not easy to take"- Harman preet, my queen <3 pic.twitter.com/CBBw5gQr39
— ♡ (@kyakarungimain) September 24, 2022
भारतीय कप्तान ने कहा कि यह सब खेल की प्रक्रिया है और दीप्ति ने ऐसा कुछ नहीं किया है जो कि आईसीसी के नियमों का उल्लंघन करता हो. उन्होंने गेंदबाज दीप्ति की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने जो कुछ भी किया वह खेल के नियमों के दायरे में ही है. कौर ने यह भी कहा कि जीत तो जीत ही होती है और हम उसे सेलिब्रेट करना चाहते हैं.
यह भी पढे़ं: सचिन, झूलन फेडरर...जब विदा हुए ग्राउंड से तो साथ में रोई पूरी दुनिया, देखें तस्वीरें
अश्विन भी कर चुके हैं दीप्ति शर्मा का समर्थन
अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने आईपीएल में 2019 में मांकडिंग के जरिए आउट किया था और उस वक्त वह काफी चर्चा में थे. उन्होंने भी दीप्ति शर्मा का समर्थन करते हुए कहा , 'ट्विटर पर अश्विन क्यों ट्रेंड कर रहा है? आज की रात एक और बॉलिंग हीरो की रात है दीप्ति शर्मा.'
हालांकि इंग्लैंड के क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड मांकडिंग के विरोध में हैं और उन्होंने कहा कि मैं कभी किसी को इस तरह से आउट नहीं करना चाहूंगा. जो लोग इसके समर्थन में हैं, मैं उनके लिए भी खुश हूं. मांकडिंग को लेकर एक बार फिर विवाद जरूर छिड़ गया है.
यह भी पढे़ं: दीप्ति की 'गलती' पर अश्विन हो रहे ट्रोल, अब ऑफ स्पिनर ने दिया हीरो वाला जवाब
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अंग्रेजों के सामने मांकडिंग पर हरमनप्रीत ने दिया करारा जवाब, देखें वीडियो