आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है, जिसके लिए टीम इंडिया दुबई रवाना होगी. आईसीसी टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है और अपनी कमियों की पूरा करने की कोशिश कर रही है. हालांकि भारतीय खिलाड़ी अपनी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में शतक लगाकर फैंस की उम्मीदें जगा दी हैं. लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल अभी भी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. लगातार दो बार फ्लॉप होने के बाद राहुल पर खतरा मंडराने लगा है. ऐसे में उनका टीम से पत्ता कट सकता है. जबकि उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है.
लगातार फ्लॉप हो रहे हैं राहुल
इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दोनों मुकाबले में केएल राहुल बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. राहुल ने पहले मैच में 2 रन और दूसरे मैच में 10 रन ही बना सके. इसके अलावा वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी फ्लॉप रहे थे. लगाकार फ्लॉप होने के बाद अब तीसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा बड़ा फैसला ले सकते हैं और राहुल को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. इग्लैंड सीरीज नहीं बल्बि भारतीय कप्तान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम को मजबूत करना चाहेंगे.
ऋषभ पंत को मिल सकता है मौका?
इंग्लैंड सीरीज के आखिरी मैच में कप्तान रोहित शर्मा ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकते हैं. टीम इंडिया मीडिल ऑर्डर के लिए लेफ्ट हैंडर को रखना चाहेगी. क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ अक्षर पटेल ने काफी दमदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने पहले मैच में अर्धशतक और दूसरे मैच में 40 से अधिक रनों की पारी खेली. इसी वजह से रोहित मीडिल ऑर्डर में एक प्यूर लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज को रख सकते हैं, जिसके के लिए पंत बहुत अच्छा विकल्प होंगे. अब देखना ये है कि क्या इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में पंत को जगह मिलती है या नहीं.
टीम इंडिया ने सीरीज को किया अपने नाम
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 4-1 से अपने नाम की. वहीं वनडे सीरीज को भी टीम इंडिया ने 2-1 से अजेय बढ़त बना ली है. हालांकि रोहित एंड कंपनी ने वनडे सीरीज भी अपने नाम कर ली है. सीरीज का तीसरा यानी आखिरी मैच बुधवार 12 फरवरी को दोपहर 1.30 से खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की टीम में खेल चुके हैं ये 7 गैर-मुस्लिम क्रिकेटर्स, एक ने अपना लिया था इस्लाम
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

केएल राहुल-ऋषभ पंत
तीसरे वनडे से कटेगा केएल राहुल का पत्ता, खराब फॉर्म बनेगी रोड़ा; क्या ऋषभ पंत को मिलेगा मौका?