भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. वहीं सीरीज का तीसरा टेस्ट 15 फरवरी को खेला जाना है, लेकिन इससे पहले इंग्लैंड टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार स्पिनर चोट के चलते आखिरी तीन टेस्ट मैचों से बाहर गए हैं. इंग्लैंड ने ये पुष्ठि कर दी है कि वो उनके रिप्लेसमेंट को नहीं बुलाएंगे. आइए जानते हैं कि वो स्टार स्पिनर कौन है, जिसके बाहर होने से कप्तान बेन स्टोक्स की टेंशन बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें- AUS W vs SA W: एक ही गेंद पर बल्लेबाज हुई 'Hit Wicket' फिर भी मिल गए 13 रन
इंग्लैंड को लगा तगड़ा झटका
इंग्लैंड टीम के स्टार स्पिनर जैक लीच आखिरी तीन टेस्ट से पूरी तरह बाहर हो गए हैं. हैदराबाद टेस्ट में लीच के घुटने में चोट आई थी और उसके बाद वो दूसरा टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे. ऐसे में अब तीसरे टेस्ट से पहले लीच की चोट सही नहीं हुई और वो बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड ने ये पुष्टि की है कि वो लीच का रिप्लेसमेंट भी नहीं बुलाएंगे. भारत दौरे पर लीच एक अहम स्पिनर की भुमिका निभा रहे थे. ऐसे में कप्तान बेन स्टोक्स की टेंशन बढ़ गई है.
We're all with you, Leachy ❤️
— England Cricket (@englandcricket) February 11, 2024
Nobody braver than you 💪
Jack Leach has been ruled out of the remainder of our Test series with India.#INDvENG | #EnglandCricket
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, "वो अगले 24 घंटों में अबू धाबी से घर के लिए उड़ान भरेंगे, जहां इंग्लैंड की टीम राजकोट में तीसरे टेस्ट से पहले रुकी हुई है. तीसरा टेस्ट गुरुवार से शुरू हो रहा है. लीच अपने रिहैब के संबंध में इंग्लैंड और समरसेट मेडिकल टीमों के साथ मिलकर काम करेगा."
आखिरी तीन टेस्ट मैचों का शेड्यूल
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा मुकाबला 15 फरवरी को राजकोट में खेला जाएगा. वहीं दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाना है. जबकि पांचवां मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले भारत और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 अपने नाम किया है और सीरीज में बराबरी कर ली है.
आखिरी तीन टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड स्क्वॉड: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन, मार्क वुड, ओली रॉबिनसन, डैन लॉरेंस और गस एटकिंसन
आखिरी तीन टेस्ट के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, स्टार स्पिनर सीरीज से हुआ बाहर