डीएनए हिंदी: मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में भले ही जसप्रीत बुमराह पर बोझ बढ़ गया हो लेकिन पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि यॉर्कर किंग पहले से बेहतर स्थिति में हैं. भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करने वाले बुमराह टेस्ट क्रिकेट में आने वाली मुश्किलों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और फिटनेस के मामले में अब कहीं बेहतर स्थिति में है. बुमराह 2022 में कमर के स्ट्रैस फ्रेक्चर से परेशान थे और उन्हें न्यूजीलैंड में सर्जरी करानी पड़ी जिसके कारण वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से 11 महीने दूर रहे. उन्होंने पिछले साल अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के साथ वापसी की थी.
ये भी पढ़ें: '12th Fail' डायरेक्टर के बेटे ने रणजी ट्रॉफी में मचाई तबाही, 4 मैच में ठोके 5 शतक
पिछले साल वनडे क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद से बाएं घुटने की चोट के कारण क्रिकेट से दूर शमी की गैरमौजूदगी ने निश्चित तौर पर बुमराह पर अतिरिक्त दबाव डाला है जो इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज में भारतीय आक्रमण की अगुआई कर रहे हैं. इरफान ने कहा, ‘‘बेशक शमी की गैरमौजूदगी का असर पड़ेगा लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बुमराह को चोट लगने की संभावना बढ़ जाएगी. उसका एक्शन अब बिलकुल ठीक है.’’
वापसी के बाद बुमराह ने बदली ये चीज
वापसी के बाद से बुमराह ने अपने रन-अप में एक कदम का इजाफा किया है. वह गेंद फेंकने के बाद अब अधिक दूर तक भागते हैं जिससे कमर पर कम असर पड़ता है. इरफान ने कहा कि शमी की गैरमौजूदगी में निश्चित तौर पर बुमराह पर अतिरिक्त दबाव है. उन्होंने कहा, ‘‘जब दोनों छोर से दबाव होता है, फिर चाहे शमी एक छोर से विकेट ले रहे हों और बुमराह दूसरे छोर पर चुपचाप अपना काम कर रहे हों. क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इरफान ने कहा, ‘‘या बुमराह विकेट ले रहे हों और दूसरे छोर पर शमी चुपचाप अपना काम कर रहे हों. इनकी साझेदारी ना सिर्फ एक दूसरे के ऊपर से दबाव कम करती है बल्कि टीम के लिए भी फायदेमंद होती है.’’
इस वजह से बुमराह के हुए फैन
इरफान खेल के पारंपरिक प्रारूप के प्रति बुमराह के समर्पण और रवैये से प्रभावित हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं जसप्रीत बुमराह के रवैये का बड़ा प्रशंसक हूं, विशेषकर टेस्ट क्रिकेट में. जिस तरह से चोटों के बावजूद वह टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देता है.’’ हैदराबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 28 रन की हार के बाद भारत शुक्रवार से विशाखापत्तनम में शुरू होने वाले दूसरे मैच में जीत दर्ज करके सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इरफान पठान इस वजह से हो गए हैं बुमराह के फैन, शमी के लिए कही ये बात