भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी यानी 5वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. लेकिन उनका ये फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ है. क्योंकि पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने विस्फोटक बल्लेबाजी की है. अभिषेक शर्मा ने तूफानी शतक जड़ दिया है और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इतना ही नहीं अभिषेक शर्मा सबसे तेज शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बन गए हैं.
अभिषेक शर्मा ने जड़ा एतिहासिक शतक
इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टी20 में अभिषेक शर्मा ने महज 37 गेंदों में शतक जड़ दिया है. इस शतक के साथ अभिषेक शर्मा ने इतिहास के पन्नों पर भी अपना नाम लिखवा लिया है. दरअसल, उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में रिकॉर्ड बनाया है और वो ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.
टी20आई में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
35 डेविड मिलर बनाम बांग्लादेश पोटचेफस्ट्रूम 2017
35 रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका इंदौर 2017
37 अभिषेक शर्मा बनाम इंग्लैंड वानखेड़े 2025
39 जॉनसन चार्ल्स बनाम साउथ अफ्रीका सेंचुरियन 2023
40 संजू सैमसन बनाम बांग्लादेश हैदराबाद 2024
ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय
आपको बता दें कि दुनिया में सबसे तेज शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. वहीं अगर भारतीय क्रिकेट इतिहास के बात करें, तो अभिषेक शर्मा दूसरे स्थान पर हैं. क्योंकि उनसे तेज शतक सिर्फ रोहित शर्मा ने जड़ा है, जो 35 गेंदों में आया था. वहीं अभषेक शर्मा ने 37 गेंदों में शतक पूरा किया और दूसरे भारतीय बन गए हैं.
यह भी पढ़ें- Sania Mirza ने उठाया बड़ा कदम, शोएब मलिक को लेकर लिया ये फैसला
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

india vs england 5th t20
IND vs ENG: अभिषेक शर्मा ने जड़ा ऐतिहासिक शतक, ऐसा करने वाले बने दुनिया के तीसरे बल्लेबाज