डीएनए हिंदी: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट कल यानी 2 फरवरी से शुरू होगा (IND vs ENG 2nd Test). यह मुकाबला विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लिश टीम ने 28 रनों से बाजी मार 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. ऐसे में रोहित शर्मा ब्रिगेड दूसरे टेस्ट में वापसी करने के लिए बेताब होगी. उससे पहले आइए जानते हैं विशाखापट्टनम की पिच कैसी होगी. 

IND vs ENG, 2nd Test Pitch Report: दूसरे टेस्ट के लिए ऐसी होगी पिच

विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम की पिच टी20 और वनडे में हमेशा बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है. टेस्ट क्रिकेट में भी यहां पहले दो दिन खूब रन बनते हैं. ऐसे में जो भी टीम इस मैदान पर टॉस जीतेगी उसकी कोशिश होगी कि वह पहले बैटिंग करे और एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सामने वाली टीम पर मनौवैज्ञानिक दबाव बनाए. एक बार जब यहां गेंद टर्न लेना शुरू कर देती है, तो बल्लेबाजों के लिए रन बनाना तो छोड़िए, क्रीज पर खड़ा होना भी मुश्किल हो जाता है.

विशाखापट्टनम में अब तक दो टेस्ट मैच खेले गए हैं. जिसमें स्पिनरों का बोलबाला रहा है. इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाजों में तीन स्पिनर हैं. ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इन दो मैचों में सबसे ज्यादा 16 विकेट झटके हैं. वही रविंद्र जडेजा ने 9 विकेट अपने नाम किए है. हालांकि चोट के कारण जडेजा दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. वहीं केएल राहुल भी इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं.

इस मैदान पर सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भारत के नाम है. टीम इंडिया ने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 7 विकेट के नुकसान पर 502 रन बनाए थे. इस टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने दोनों पारियों में शतक ठोके थे. 

विशाखापट्टनम में इंग्लैंड को मिली थी करारी हार 

वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट भारत और इंग्लैंड के बीच नवंबर 2017 में खेला गया था. उस समय टीम इंडिया विराट कोहली की अगुवाई में खेल रही थी. पहले बैटिंग करते हुए कप्तान कोहली के शतक की मदद से भारत ने पहली पारी में 455 रन का स्कोर खड़ा किया और फिर अश्विन के पंजे की मदद से इंग्लैंड को 255 पर ही ढेर कर दिया. दूसरी पारी में एक बार फिर कोहली का बल्ला चला और उनकी 81 रन की पारी की मदद से भारत ने 204 रन बनाए. इंग्लैंड 405 रन के लक्ष्य के आगे 158 रन पर ही ढेर हो गया और उन्हें 246 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी.

दोनों टीमों का स्क्वॉड: 

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स, टॉम हार्टली, रेहान अहमद, शोएब बशीर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, ऑली रॉबिंसन, डैन लॉरेंस और गस ऐटकिंसन.

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
IND vs ENG 2nd Test Visakhapatnam Pitch Report India vs England Vizag Pitch Analysis Rohit Sharma Ben Stokes
Short Title
बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या टर्न होगी गेंद? जानिए कैसी होगी विशाखापट्टनम की पिच
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs ENG 2nd Test Visakhapatnam Pitch Report India vs England Vizag Pitch Analysis Rohit Sharma Ben Stokes
Caption

विशाखापट्टनम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है

Date updated
Date published
Home Title

IND vs ENG, 2nd Test Pitch Report: बल्लेबाज मचाएंगे धमाल या टर्न होगी गेंद? जानिए कैसी होगी विशाखापट्टनम की पिच

Word Count
540
Author Type
Author