डीएनए हिंदी: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट में रजत पाटीदार ने डेब्यू किया. इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट गंवाकर 336 रन बना लिए हैं. उम्मीद थी इस मुकाबले में सरफराज खान और रजत पाटीदार में से किसी एक को तो डेब्यू करने का मौका मिलेगा ही. हुआ भी ऐसा और रोहित शर्मा ने टॉस जीता तो खुशी रजत पाटीदार को मिली और उन्हें डेब्यू का मौका मिला. इस मुकाबले में भले ही वह बड़ी पारी नहीं खेल सके लेकिन उन्होंने किसी भी प्रकार का दबाव महसूस नहीं किया.
ये भी पढ़ें: पहले दिन का खेल खत्म, जायसवाल ने अकेले बजाई इंग्लैंड की बैंड
घरेलू सर्किट पर वर्षों की मेहनत ने रजत पाटीदार को टेस्ट डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार कर दिया जिससे इस 30 साल के खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत के लिए पहले दिन बल्लेबाजी के लिए उतरने में कोई दबाव महसूस नहीं हुआ. मध्य प्रदेश के लिए 2015 में प्रथम श्रेणी पदार्पण करने वाले पाटीदार को मैच से एक दिन पहले ही अंतिम एकादश में खुद के शामिल होने के बारे में पता चला. भारत ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ लगातार शतक जड़ने वाले पाटीदार ने 72 गेंद का सामना करते हुए 32 रन बनाए. पाटीदार ने दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘‘यह मेरे लिए सपना सच होने वाला क्षण था.
सच हुआ पाटीदार का सपना
पाटीदार ने कहा, "देश का प्रतिनिधित्व करना हर खिलाड़ी का सपना होता है. क्रीज पर जाते हुए कोई दबाव नहीं था क्योंकि मैं घरेलू क्रिकेट में काफी मैच खेल चुका हूं. मैं बीती रात अच्छी तरह सोया. यह मेरे लिए सामान्य दिन था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं ए स्तर (न्यूजीलैंड और इंग्लैंड) की दो सीरीज में खेल चुका हूं. जब आप उस स्तर पर खेलते हो तो आपका आत्मविश्ववास बढ़ता है. हाल में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलकर मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा जिसके खिलाफ दो शतक मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण रहे.’’
लंबे इंतजार के बाद टेस्ट में किया डेब्यू
टेस्ट डेब्यू के लिए लंबे इंतजार पर उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट में इतना लंबा इंतजार सामान्य है. काफी खिलाड़ी हैं तो मैं सिर्फ उन चीजों पर ध्यान लगा रहा था जो मेरे हाथों में है. इसलिये 30 साल की उम्र में पदार्पण कर रहा हूं. लेकिन यह अच्छा अहसास है. ’’ पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने उन्हें टेस्ट कैप सौंपी. पाटीदार ने यशस्वी जायसवाल की नाबाद 179 रन की पारी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘हम लंबे समय तक खेलने के बारे में बात कर रहे थे. मेरी पारी अच्छी थी लेकिन मुझे इसे बड़ा करना होगा. यशस्वी काफी अच्छा खिलाड़ी है, वह जिस तरह गेंदबाजों को धुनता है, वह काबिल-ए-तारीफ है.’’
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
डेब्यू टेस्ट में बिना दबाव के कैसे खेले रजत पाटीदार? खुद ने किया खुलासा