डीएनए हिंदी: टीम इंडिया ने विशाखापट्टनम में अपना असली दम दिखाया और अंग्रेजों को चारों खाने चित्त कर दिया. दूसरे टेस्ट में 106 रने से हराकर भारत से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली है. पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया था, जहां पहले दो दिन मजबूत स्थिति में रहने के बावजूद भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और सीरीज में भारत की वापसी करा दी. इंग्लैंड को चौथी पारी में जीत के लिए 399 रन बनाने थे लेकिन पूरी टीम 292 रन पर ही ढेर हो गई. भारत की ओर से बुमराह ने मैच में 9 विकेट हासिल किए तो इंग्लैंड की ओर से सबसे बड़ी पारी जैक क्रॉली ने खेली. वह 73 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए. 

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया करेगी वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ या कैनबरा में होगा कोई चमत्कार?

इस मुकाबले में कई ऐसे मोड़ आए, जिसने फैंस की धड़कने तेज कर दी. टेस्ट क्रिकेट से लिए बेहतरीन पिच ने फैंस का काफी मनोरंजन किया और भारतीय गेंदबाजों ने साबित किया कि उनकी धार अभी भी बरकरार है. इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीता और रविंद्र जडेजा और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में रजत पाटिदार को प्लेइंग 11 में शामिल किया. इसके अलावा कुलदीप और मुकेश कुमार को दूसरे टेस्ट के लिए मैदान पर उतारा गया. रोहित ने टॉस जीता पहले बल्लेबाजी का फैसाल किया.

जायसवाल ने जड़ा दोहरा शतक

टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही लेकिन 40 के स्कोर पर रोहित शर्मा पवेलियन लौट गए. इसके बाद लगातार विकेटों के गिरने से सिलसिला जारी रहा और आधी टीम 301 के स्कोर तक पेवेलियन लौट गई. इसमें ज्यादातर रन जायसवाल के थे और उन्होंने अपना शतक पूरा किया. जायसवाल के अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज 40 रन भी नहीं बना सका लेकिन उन्होंने एक छोर संभाल कर रखा और अपना दोहरा शतक पूरा किया. उन्होंने 290 गेंदों में 209 रन की पारी खेली, जिसमें 19 चौके और 7 छक्के शामिल थे. इस पारी की बदौलत भारत ने 396 रन बनाए. 

बुमराह ने पहली पारी में मचाया गदर

पहली पारी में बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और 6 विकेट चटका दिए. पहली पारी में इंग्लैंड के जौक क्रॉली ने 76 रन की पारी खेली. उनके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं बना सका और पूरी टीम 253 रन पर ही ढेर हो गई. भारत की दूसरी पारी 255 रन पर ही ढेर हो गई. इस पारी में सिर्फ शुभमन गिल शतक लगा पाए बाकि कोई बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं जमा पाया. इस तरह इंग्लैंड को 399 रन का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में इंग्लैंड की दूसरी पारी 292 रन पर ढेर हो गई. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs eng 2nd test highlights india beat england by 106 runs in vizag jasprit bumrah r ashwin ben stokes
Short Title
विशाखापट्टनम में भारतीय गेंदाबाजों का बरपा कहर, इंग्लैंड हुई चारों खाने चित्त
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Team India Celebaration in Vizag
Caption

Team India Celebaration in Vizag

Date updated
Date published
Home Title

विशाखापट्टनम में भारतीय गेंदाबाजों का बरपा कहर, इंग्लैंड हुई चारों खाने चित्त

Word Count
484
Author Type
Author