आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है और टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारियां कर रही है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. लेकिन अब उन्होंने अपनी फॉर्म में वापसी कर ली है. दरअसल, रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में 119 रनों की विस्फोटक पारी खेली. रोहित का सैकड़ा इंग्लिश टीम पर काफी भारी पड़ा और टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. वहीं कप्तान के फॉर्म में आने के बाद रविंद्र जडेजा ने उसकी अहमियत बताई है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
जडेजा ने बताई कप्तान के फॉर्म की अहमियत
रविंद्र जडेजा ने मैच जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "रोहित अपनी अच्छी फॉर्म में लौटने वाले ही थे. कभी-कभी चीजों को बदलने के लिए बस एक या दो ही पारियों की जरूरत पड़ती है. ये अच्छी बात है कि वो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले फॉर्म में लौट आएं, टूर्नामेंट से पहले शतक लगाना बहुत बड़ी बात है. रोहित के शतक से टीम का फायदा होगा और टीम का आत्मविश्वास बढ़ेगा. वो अपने खेल को अच्छी से खुद जानते है. अब सोचने या चर्चा करने के लिए कुछ भी नहीं है."
रोहित का कैमबैक शतक
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित शर्मा ने महज 76 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था. उसके बाद उन्होंने 90 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 119 रनों की पारी खेली. इस शतक के बाद रोहित ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और कई रिकॉर्ड बना भी दिए हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक के मामले में रोहित तीसरे स्थान पर आ गए हैं. रोहित ने अपने करियर का 32वां शतक जड़ा है और रिकी पोंटिंग को पछाड़ दिया है.
यह भी पढ़ें- Highlights: रोहित का शतक, भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से धोया; टीम ने 2-0 से जीती सीरीज
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा.j
Champions Trophy से पहले रोहित शर्मा ने फॉर्म में की वापसी, रविंद्र जडेजा ने बताई कप्तान की अहमियत