भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. लेकिन फैंस के दिल में डर बना हुआ है कि बारिश खेल का मजा किरकिरा कर सकती है. जब भी भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 मैच खेला गया है, तो दोनों टीमें के बीच काफी रोमांचक मुकाबला हुआ है और दोनों टीमें ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर भी दी है. लेकिन ईडन गार्डन में बारिश विलेन बन सकती है. आइए जानते हैं कि 22 जनवरी को कोलकाता में मौसम का हाल कैसा रहेगा.
कोलकाता के मौसम का हाल
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मैच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन में शाम 7 बजे से मुकाबला खेला जाएगा. दिन तापमान अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हालांकि 22 जनवरी को मुकाबले में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. यानी फैंस मैच का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं. मुकाबले में बारिश विलेन नहीं बनेगी.
भारत-इंग्लैंड के हेड टू हेड आंकड़े
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 24 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 13 जीत दर्ज की है. जबकि इंग्लैंड ने 11 मैचों में जीत हासिल की है. हालांकि टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. लेकिन फिर भी दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला खेला जाता है.
टी20 सीरीज के लिए भारत और इंग्लैंड की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)और रवि बिश्नोई.
जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, साकिब महमूद, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, फिल साल्ट, मार्क वुड, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर और गस एटकिंसन.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज, यहां मिलेगी पूरी जानकारी
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
क्या फैंस का मजा किरकिरा करेगी बारिश? जानें कैसा होगा कोलकाता के मौसम का हाल