भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच कल यानी बुधवार 22 जनवरी से ईडन गार्डन में खेला जाएगा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया कोलकाता में अपनी कमर कस रही है. कोलकाता में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. मौजूदा वक्त में टीम इंडिया वर्ल्ड चैंपियन टीम है. लेकिन टीम इंडिया को इंग्लैंड को हराना इतना आसान नहीं होगा. आइए जानते हैं कि ईडन गार्डन की पिच कैसी है. यहां बल्लेबाज या गेंदबाज किसे फायदा मिलता है.
ईडन गार्डन पिच रिपोर्ट
ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजों के लिए जन्नत मानी जाती है. यहां खूब चौके-छक्कों की बरसात होती है. इसके अलावा मैदान की आउटफील्ड भी काफी तेज है, जिसका फायदा बल्लेबाजों को होता है. हालांकि तेज गेंदबाजों को ओस के चलते परेशानी होती है. लेकिन स्पिनर्स के लिए यहां पर मदद है. यहां की पिच काली मिट्टी की है. हालांकि इस मैदान पर टॉस अहम भुमिका निभाती है. क्योंकि दूसरी पारी में ओस होती है और रन डिफेंड करना काफी मुश्किल होता है.
दोनों के हेड टू हेड आंकड़े
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 24 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 13 जीत दर्ज की है. जबकि इंग्लैंड ने 11 मैचों में जीत हासिल की है. हालांकि टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. लेकिन फिर भी दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला खेला जाता है.
टी20 सीरीज के लिए भारत और इंग्लैंड की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)और रवि बिश्नोई.
जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, साकिब महमूद, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, फिल साल्ट, मार्क वुड, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर और गस एटकिंसन.
यह भी पढ़ें- मयंक अग्रवाल बन गए कप्तान, इस टीम की मिली जिम्मेदारी, केएल राहुल को नहीं मिली जगह
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IND vs ENG: गेंदबाज या बल्लेबाज किसका रहेगा बोलबाला? जानें कैसी है ईडन गार्डन की पिच