इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय भारत के दौरे पर है. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत बुधवार 22 जनवरी से कोलकाता के ईडन गार्डन से होगी. सूर्याकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया को इंग्लैंड से कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. लेकिन क्या आपको पता है कि दोनों के बीच मुकाबला कब खेला जाएगा. आप लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी यहां जान सकते हैं.
कब खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टी20?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच बुधवार 22 जनवरी को खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टी20?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा.
कितने बजे खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टी20?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा.
टीवी पर कहां देखा जाएगा भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टी20?
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. हालांकि अलग-अलग टीवी चैनलों पर इसका सीधा प्रसारण होगा.
कहां होगी भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार होगी.
टी20 सीरीज के लिए भारत और इंग्लैंड की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)और रवि बिश्नोई.
जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, साकिब महमूद, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, फिल साल्ट, मार्क वुड, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर और गस एटकिंसन.
यह भी पढ़ें- गौतम की 'गंभीर' जिद, सुपरस्टार कल्चर खत्म; 12 साल बाद रणजी मैच खेलेंगे विराट कोहली
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IND vs ENG: कब, कहां और कैसे देख पाएंगे भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज, यहां मिलेगी पूरी जानकारी