भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाना है. इस मैच से एक दिन पहले ही इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम में एक धांसू गेंदबाज की एंट्री हुई है, जो 4 साल बाद भारकीय धरती पर कहर बरपा सकता है. आइए जानते हैं कि इंग्लैंड अपनी 11 में किन खिलाड़ियों को जगह दी है.
इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. करीब 4 साल बाद आर्चर भारतीय सरजमीं पर खेलते हुए नजर आएंगे. इससे पहले उन्होंने 20 मार्च 2021 को भारतीय धरती पर खेला था. हालांकि आर्चर का होना टीम इंडिया के लिए किसी मुसिबत से कम नहीं है. अब देखना ये है कि आर्चर कैसा प्रदर्शन करते हैं.
कैसी होगी बल्लेबाजी क्रम
आपतो बता दें कि भारत के खिलाफ पहले टी20 से पहले इंग्लैंड़ की प्लेइंग 11 का ऐलान हो चुका है. पहले टी20 में बेन डकेट और फिल साल्ट ओपनिंग करेंगे. जबकि साल्ट टीम के विकेटकीपर भी हैं. उसके बाद तीसरे नंबर पर कप्तान जोस बटलर होंगे. चौथे पर हैरी ब्रूक, पांचवें पर लियाम लिविंगस्टोन, छठे पर जैकॉब बेथेल बल्लेबाजी करेंगे.
Firepower with bat and ball 💥
— England Cricket (@englandcricket) January 21, 2025
Brendon McCullum has named the first white-ball team of his reign for tomorrow's opening IT20 v India 💪 pic.twitter.com/DSFdaWVPrB
उसके बाद 7वें नवंबर पर जैसी ओवरटन और 8वें पर जोफ्रा आर्चर, 9वें पर आदिल राशिद, 10वें पर मार्क वूड और 11वें स्थान पर गस एटकिंसन होंगे. आर्चर, वूड और एटकिंसन तेज गेंदबाजी क्रम संभालेंगे. वहीं ओवरटन एक ऑलराउंडर हैं, जो तेज गेंदबाजी करते हैं. जबकि राशिद और लिविंगस्टोन स्पिन क्रम संभालेंगे.
भारत के खिलाफ पहले टी20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकॉब बेथेल, जैसी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वूड.
यह भी पढ़ें- क्या फैंस का मजा किरकिरा करेगी बारिश? जानें कैसा होगा कोलकाता के मौसम का हाल
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इंग्लैंड ने एक दिन पहले अपनी प्लेइंग इलेवन का किया ऐलान, 4 साल बाद इस धांसू गेंदबाज की वापसी