भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने 6 साल से कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है. ये सीरीज टीम इंडिया की नजरिये से काफी अहम होने वाली है. क्योंकि इस सीरीज में अर्शदीप सिंह इतिहास रचने के बेहद करीब है. इसके अलावा मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या भी रिकॉर्डबुक में अपना नाम लिखवा लेंगे. आइए जानते हैं कि भारत और इंग्लैंड टी20 सीरीज में कौनसे 4 महारिकॉर्ड बनेंगे.
अर्शदीप जडेंगे खास शतक
अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए अब तक 60 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 95 विकेट चटकाए हैं. भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल (96 विकेट) के नाम है. अर्शदीप सिंह अगर इस सीरीज में 2 विकेट लेते हैं, तो वो चहल को पीछे छोड़ देंगे. जबकि अगर वो 5 विकेट चटका लेते हैं, तो वो भारत के लिए 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन जाएंगे.
शमी इस रिकॉर्ड को करेंगे अपने नाम
मोहम्मद शमी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 188 मैचों में 448 विकेट चटकाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में शमी 2 विकेट लेते ही 450 विकेट पूरे कर लेंगे. इसके साथ ही शमी 450 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की एलीट क्लब में शामिल हो जाएंगे. भारत के लिए 450 विकेट लेने वाले 8वें गेंदबाज भी बन जाएंगे.
पांड्या भी रच सकते हैं इतिहास
हार्दिक पांड्या भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर है. पहले स्थान पर इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन है. उन्होंने 16 मैचों में 24 विकेट चटकाए हैं. 16 विकेट के साथ चहल दूसरे स्थान पर हैं. वहीं हार्दिक ने अब तक 15 मैचों में 14 विकेट झटके हैं. इस 5 मैचों की सीरीज में हार्दिक 11 विकेट ले लेते हैं, तो वो पहले स्थान पर जाएंगे. इसके अलावा 3 विकेट लेते ही वो दूसरे स्थान पर आ जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Live: आज होगी भारत और इंग्लैंड की भिड़ंत, जानें कब होगा टॉस; यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अर्शदीप लगाएंगे 'शतक', शमी-पांड्या रचेंगे इतिहास; टी20 सीरीज में बनेंगे ये खास महारिकॉर्ड