डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने के इरादे से टीम इंडिया बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी. ओपनर केएल राहुल के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और यह टेंशन की बात है. मंगलवार को एडिलेड में प्रैक्टिस सेशन में राहुल ने जमकर मेहनत की और विराट कोहली उन्हें टिप्स दे रहे हैं. इस दौरान उनका एक वीडियो भी सामने आया है. हमारे सहयोगी चैनल ज़ी मीडिया के एक्सक्लूसिव वीडियो में दिख रहा है कि कोहली राहुल को बैटिंग के लिए उपयोगी सुझाव दे रहे हैं. राहुल भी उनके टिप्स काफी ध्यान से सुनते नजर आ रहे हैं.
KL Rahul के बल्ले से रन निकलना जरूरी
अब तक हुए तीनों ही मुकाबले में केएल राहुल पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. टीम इंडिया के लिए ओपनिंग जोड़ी का फॉर्म में नहीं होना आने वाले मैचों में बड़ी परेशानी बन सकता है. हालांकि राहुल ने वर्ल्ड कप से पहले प्रैक्टिस मैच में अर्धशतक लगाया था. ऐसे में बुरे दौर से गुजर रहे दोस्त को विराट ने कुछ टिप्स दिए हैं.
इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और अब देखना है कि कोहली के दिए टिप्स राहुल मैच में अपनाते हैं या नहीं. टीम इंडिया का अगला मुकाबला एडिलेड में बांग्लादेश के साथ है. सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए भारतीय टीम के लिए यह मैच जीतना जरूरी है. हार या प्वाइंट्स बंटने पर टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हो सकता है.
यह भी पढ़ें: श्रीलंका से मिली हार के बाद अफगानिस्तान का वर्ल्ड कप में सफर खत्म, रोमांचक हुई सेमीफाइनल की रेस
एडिलेड में बारिश के बीच टीम ने किया अभ्यास
एडिलेड में पिछले 2 दिनों से लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है. मंगलवार को टीम बारिश और अच्छी ठंड के बीच ही प्रैक्टिस के लिए उतरी है. टीम इंडिया ने हेड कोच राहुल द्रविड़ के निर्देशन में काफी देर तक अभ्यास किया है. दिनेश कार्तिक, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों को देर तक नेट्स पर अभ्यास करते देखा गया. प्वाइंट टेबल पर भारत फिलहाल दूसरे नंबर पर है जबकि साउथ अफ्रीका पहले नंबर पर है. बांग्लादेश के बाद टीम को अगला मुकाबला जिम्बाब्वे से खेलना है. सेमीफाइनल में ग्रुप ए और बी दोनों से ही दो-दो टीमें क्वालिफाई करेंगी.
यह भी पढ़ें: एडिलेड में बारिश बनी विलेन तो समझें भारत के लिए सेमीफाइनल का समीकरण कैसे बदलेगा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
खराब फॉर्म से गुजर रहे केएल राहुल की दोस्त विराट कोहली कर रहे हैं मदद, देखें वीडियो