डीएनए हिंदी: Ind vs Ban 2nd ODI: टीम इंडिया से एक-एक कर सीनियर खिलाड़ियों की विदाई होती रही. महेंद्र सिंह धोनी, युवराज सिंह, सुरेश रैना, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग जौसे खिलाड़ियों ने एक-एक करके क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. टीम इंडिया रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी और मजबूत कंधों पर टिकी है. भारत को एक कामयाब टीम बनाने में इन खिलाड़ियों की भूमिका बहुत अधिक है. व्यक्तिगत रूप से एक दूसरे को सपोर्ट करते हैं, वे टीम को बड़ी सफलता दिलाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. फिलहाल कोहली सुपर फॉर्म में हैं जबकि रोहित रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
लेकिन फैंस को उम्मीद है कि रोहित भी जल्द ही अपनी फॉर्म हासिल कर लेंगे. फिलहाल भारत वे बांग्लादेश के दौरे पर हैं जहां तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें - वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, ऋषिकेश कानिकर बनें बैटिंग कोच
वहीं बात करें विराट कोहली और रोहित शर्मा की तो वे एक दुर्लभ रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए. यह एक ऐसा कीर्तिमान है जिसे दोनों को व्यक्तिगत तौर पर एक साथ ही पूरा करना है. रोहित और कोहली वनडे में 5000 रन की साझेदारी पूरी करने से सिर्फ 61 रन दूर हैं.
अगर ये दोनों मिलकर 61 रन और जोड़ लेते हैं तो वनडे में 5000 रन की साझेदारी पूरी करने वाली तीसरी भारतीय जोड़ी बन जाएंगे. इस लिस्ट में सचिन और गांगुली की जोड़ी सबसे ऊपर है. दोनों ने एक साथ 8,227 रन जोड़े थे. उसके बाद शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी 5,193 रन के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. इसी क्रम में अगर कोहली और रोहित 61 रन और जोड़ लेते हैं तो वनडे में 5 हजार रन बनााने वाली जोड़ी में शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें - फीफा की हॉटेस्ट फैन का नया वीडियो वायरल, जापान को इस अंदाज में चिढ़ाया
दो दिन के ब्रेक के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मीरपुर में खेला जाएगा. पहला वनडे जीतकर बांग्लादेश सीरीज में सबसे आगे चल रहा है. अगर भारत दूसरा वनडे हारता है तो सीरीज बांग्लादेश के हाथ लग जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या बांग्लादेश में होगा कमाल? रोहित विराट मिलकर रचने वाले हैं नया कीर्तिमान