डीएनए हिंदी: भारत (Indian Cricket Team) के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने रविवार को स्वीकार किया कि टीम को दूसरी पारी में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की कमी खली. मीरपुर (Mirpur Test) में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश (India vs Bangladesh) को हराकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली. इस सीरीज में जहां राहुल बल्ले से संघर्ष करते रहे तो उनके कई फैसलों के बाद उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठे. चट्टोग्राम टेस्ट में 8 विकेट चटकाने वाले कुलदीप यादव को जब दूसरे टेस्ट से बाहर किया गया तो ऐसे सवालों की बारिश हो गई. सीरीज जीतने के बाद केएल राहुल ने बताया कि कुलदीप को क्यों न खिलाया गया और दूसरे टेस्ट में वो किन परिस्थितियों में खेलते. 

WTC23: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने से सिर्फ एक जीत दूर है टीम इंडिया, जानें पूरा समीकरण

पहले टेस्ट में 188 रन की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कुलदीप की जगह दूसरे टेस्ट में जयदेव उनादकट को खिलाया गया. जिसकी सुनील गावस्कर सहित कई पूर्व खिलाड़ियों ने आलोचना की. राहुल ने मैच के बाद अपने फैसले का बचाव करते हुए संवाददाताओं से कहा,‘‘ मुझे अपने फैसले पर खेद नहीं है. यह सही फैसला था. अगर आप विकेट को देखो तो हमारे तेज गेंदबाजों ने भी काफी विकेट हासिल किए और उन्हें पिच से मदद मिल रही थी. विकेट में काफी असमान उछाल थी.’’ भारत 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय सात विकेट पर 74 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और श्रेयस अय्यर ने आठवें विकेट के लिए 71 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.

रोहित शर्मा का काम खत्म! अब हार्दिक पंड्या ही करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी?

राहुल ने कहा,‘‘ हमने वनडे में यहां खेलने के अपने अनुभव के आधार पर यह फैसला किया. हमने देखा कि यहां तेज और स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल रही है. यह एक संतुलित टीम थी और मुझे लगता है कि हमारा फैसला सही था. यह मुश्किल फैसला था विशेषकर तब जबकि उसने पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन मैच से एक दिन पहले पिच को देखने के बाद हमें लगा कि इससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी और इसलिए हमने बेस्ट और संतुलित टीम उतारने का फैसला किया.’’ भारतीय टीम को विशेषकर दूसरी पारी में कुलदीप की कमी खली. बांग्लादेश का स्कोर एक समय चार विकेट पर 70 रन था लेकिन आखिर में वह 231 रन बनाने में सफल रहे.  राहुल ने कहा कि अगर टेस्ट मैचों में ‘ इम्पैक्ट प्लेयर’ को उतारने का नियम होता तो वह दूसरी पारी में कुलदीप को उतारना पसंद करते. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs ban test cricket kl rahul reaction on kuldeep yadav after winning mirpur test
Short Title
Kuldeep Yadav को मीरपुर टेस्ट से ड्रॉप करने पर KL Rahul को नहीं अफसोस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs ban test cricket kl rahul reaction on kuldeep yadav after winning mirpur test
Caption

ind vs ban test cricket kl rahul reaction on kuldeep yadav after winning mirpur test

Date updated
Date published
Home Title

कुलदीप को मीरपुर टेस्ट से ड्रॉप करने पर राहुल को नहीं अफसोस