टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. 22 जून (शनिवार) को एंटीगा में खेले गए सुपर 8 मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 50 रन से रौंद दिया. ये सुपर 8 स्टेज में रोहित शर्मा ब्रिगेड की लगातार दूसरी जीत रही. इसी के साथ भारत ने सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह पक्की कर ली है. मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर टीम इंडिया ने 196 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन ही बना सकी. भारत की इस धांसू जीत के हीरो हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव रहे.
ये भी पढ़ें: बाबर आजम का चढ़ा पारा, कई लोगों को कोर्ट में घसीटने की तैयारी में पाक कप्तान; जानें क्या है पूरा मामला
हार्दिक का हरफनमौला खेल
पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारत को आतिशी शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 3.4 ओवर में 39 रन जोड़े. रोहित 11 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए. उनके जाने के बाद कोहली ने रनगति को बनाए रखा और 28 गेंद में 37 रन की पारी खेली. सूर्यकुमार यादव पहली ही गेंद पर छक्का जड़ने के बाद आउट हुए. ऋषभ पंत ने 24 गेंद में 36 तो शिवम दुबे ने 24 गेंद में 34 रन बनाए. छठे नंबर पर उतरे हार्दिक पंड्या ने 27 गेंद में नाबाद 50 रन ठोके. उनकी दमदार फिनिश की बदौलत भारत 200 के करीब पहुंच सका.
गेंदबाजी की बारी आई तो हार्दिक ने भारत को पहली सफलता दिलाई. 30 बरस के इस स्टार ऑलराउंडर ने बांग्लादेश के ओपनर लिटन दास का विकेट लिया. इसके बाद कुलदीप यादव ने लगातार अंतराल पर बांग्लादेश को तीन झटके देकर उन्हें मैच में पीछे धकेल दिया. रही सही कसर जसप्रीत बुमराह ने पूरी कर दी. बुमराह ने नजमुल हसन शान्टो और जाकिर अली का विकेट चटकाया. वहीं अर्शदीप सिंह ने भी दो सफलता हासिल की.
बांग्लादेश की ओर से कप्तान शान्टो ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए. उन्होंने 32 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौका और 3 छक्के लगाए. तंजिद हसन ने 31 गेंद में 29 रन की धीमी पारी खेली. सातवें नंबर पर आए जाकिर अली ने सिर्फ 10 गेंदों में 24 रन ठोके. उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और 3 छक्के उड़ाए. बांग्लादेश की टीम सुपर 8 में लागातार दूसरी हार के साथ टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
कुलदीप-पंड्या का धमाल... भारत ने बांग्लादेश को 50 रन से धोया, सेमीफाइनल में एंट्री लगभग पक्की