भारतीय टीम ने 3 टी20 मैचों की सीरीज में बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया है. शनिवार (12 अक्टूबर) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने 133 रन से मैदान मार लिया है. यह टी20 इंटरनेशनल में रनों के लिहाज से भारत की बांग्लादेश पर सबसे बड़ी जीत है. इसके साथ ही भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज के बाद टी20 में भी बांग्लादेश का सफाया कर दिया है. टेस्ट सीरीज भारत ने 2-0 से अपने नाम किया. वहीं टी20 सीरीज 3-0 से जीती. टीम इंडिया ने 10वीं बार 3 या उससे ज्यादा मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है.

संजू सैमसन ने जड़ा शतक

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. हालांकि भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. अभिषेक शर्मा 4 गेंद में 4 रन बनाकर तीसरे ओवर में ही चलते बने. इसके बाद सूर्या और संजू सैमसन ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की चौतरफा धुनाई करते हुए दूसरे विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी की. संजू ने 40 गेंद में अपने टी20I करियर की पहली सेंचुरी ठोकी. यह टी20 इंटनरेशनल में किसी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक है. रोहित शर्मा इस मामले में नंबर-1 पर हैं, जिन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ महज 35 गेंद में ही सैकड़ा जड़ दिया था.

संजू ने 10 ओवर में बांग्लादेशी स्पिनर रिशाद हुसैन को लगातार 5 छक्के जड़े. उन्होंने 47 गेंद में 111 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 35 गेंद में 75 रन निकले. उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के उड़ाए. वहीं हार्दिक पंड्या (18 गेंद में 47 रन) और रियान पराग (13 गेंद में 34 रन) ने भी आतिशी पारियां खेलकर भारत को 297 रन के स्कोर तक पहुंचाया. यह टेस्ट खेलने वाली टीम का सबसे बड़ा टी20I स्कोर है. बांग्लादेश के 5 गेंदबाजों ने 40 से ज्यादा रन लुटाए.

मयंक यादव ने पहली गेंद पर झटका विकेट

298 रन के असंभव सा टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को स्पीड स्टार मयंक यादव ने पहली ही गेंद पर झटका दे दिया. उन्होंने ओपनर परवेज हुसैन इमॉन को पराग के हाथों लपकवाया. तंजिद हसन और कप्तान नजमुल हुसैन शान्टो भी पावरप्ले के अंदर ही चलते बने. लिटन दास ने 25 गेंद में 42 रन की पारी खेली. अपना आखिरी टी20I मुकाबला खेल रहे महमुदउल्लाह 8 रन ही बना सके. तौहीद हृदोय ने 42 गेंद में नाबाद 63 रन बनाए. हालांकि ये नाकाफी थे. बांग्लादेश की टीम 7 विकेट खोकर 164 रन तक ही पहुंच सकी. भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा 3 जबकि मयंक यादव ने 2 विकेट चटकाए. वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी को एक-एक सफलता मिली.

ये भी पढ़ें: जामनगर के नए 'राजा' बने क्रिकेटर अजय जडेजा, अब कहलाएंगे जाम साहब

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
IND vs BAN 3rd T20 Highlights India beat Bangladesh by 133 runs Their Biggest win in T20I Sanju Samson 5 Sixes
Short Title
टीम इंडिया ने दर्ज की टी20 इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत, 10वीं बार किया क्लीन स्
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs BAN 3rd T20 Highlights India beat Bangladesh by 133 runs Their Biggest win in T20I Sanju Samson 5 Sixes
Caption

कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन ने दूसरे विकेट 173 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की.

Date updated
Date published
Home Title

टीम इंडिया ने दर्ज की टी20 इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत, 10वीं बार किया क्लीन स्वीप; बांग्लादेश चारों खाने चित्त

Word Count
498
Author Type
Author