भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट से अपने नाम कर लिया है. दरअसल, इस मैच में पहले दिन बारिश की वजह से सिर्फ 35 ओवरों का खेल हुआ था. उसके बाद दूसरे और तीसरे दिन बारिश की वजह से ही खेल रद्द हो गया था. वहीं चौथे दिन खेल दोबारा शुरू हुआ था. इस दौरान टीम इंडिया ने काफी घातक गेंदबाजी की और बांग्लादेश को 233 रनों पर समेट दिया. उसके बाद भारतीय टीम ने बैटिंग करते हुए कदर काट दिया और सिर्फ 34.4 ओवरों में 285 रन बना दिए. फिर बांग्लादेश दूसरी पारी में 146 रनों पर ढेर हो गई और टीम ने भारत को 95 रनों का टारगेट दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 7 विकेट पहले ही जीत दर्ज कर ली. 

टीम इंडिया को मिला था 95 रनों का लक्ष्य

बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 95 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 17.2 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर लिया है और 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के साथ टीम ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. यशस्वी जायसवाल ने 45 गेंदों में 51 रनों की शानदार पारी खेली और साथ ही विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की थी. 

विराट कोहली ने 37 गेंदों में 4 चौकों की मदद से नाबाद 29 रन बनाए हैं. वहीं रोहित शर्मा 8, शुभमन गिल 6 और ऋषभ पंत ने नाबाद 4 रनों की पारी खेली.  

इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

जसप्रीत बुमराह ने दोनों पारियों को मिलकर कुल 6 विकेट अपने नाम लिए हैं. अश्विन ने 5 विकेट, जडेजा 4 विकेट, आकाश दीप 3 और सिराज ने 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने 6 विकेट, शाकिल अल हसन ने 4 विकेट, तैजुल इस्लाम 1 और हसन महमूद ने 1 विकेट चटकाया है. 

ऐसी रही बांग्लादेश की दोनों पारी

बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 233 रनों का स्कोर बनाया था. टीम के लिए मोमिनुल हक ने नाबाद 107 रनों की पारी खेली थी. वहीं कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 31 रनों की पारी खेली. इसके अलावा मुशफिकुर रहीम 11, लिटन दास 13, जाकिर हसन 0, शादमान 24, शाकिब 9, मेहदी हसन 20, तैजुल 5, हसन महमूद 1 और खालेद अहमद ने 0 रन बनाए हैं. 

वहीं बांग्लादेश ने दूसरी पारी में टीम के लिए शादमान ने 50 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. इसके अलावा मुशफिकुर रहीम 37 रन बना सकें. जाकिर 10, हसन महमूद 4, मोमिनुल 2, शांतो 19, लिटन दास 1, शाकिब 0, मेहदी 9, तैजुल 0 और खालेद अहमद ने नाबाद 5 रनों की पारी खेली. 

ऐसी रही टीम इंडिया की पहली पारी

भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 34.4 ओवरों में 285 रन बना दिए थे. टीम के लिए जायसवाल ने 51 गेंदों में 72 रन बनाए. इसके अलावा रोहित  11 गेंदों में 23, शुभमन गिल 36 गेंदों में 39, ऋषभ पंत 9, विराट कोहली 35 गेंदों में 47, केएल राहुल 43 गेंदों में 68, रवींद्र जडेजा 8, अश्विन 1, आकाश दीप 12 और बुमराह ने नाबाद 1 रन बनाया. 


यह भी पढ़ें- भारत-बांग्लादेश टेस्ट में किसके बल्ले से Akashdeep ने जड़े थे दो छक्के, खुद खोला राज


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ind vs ban 2nd test team india beat Bangladesh by 7 wickets in Kanpur test Rohit sharma jasprit bumrah
Short Title
अनहोनी को किया होनी, रोहित ब्रिगेड की धमाकेदार जीत, BAN को 7 विकेट के रौंदा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs BAN 2nd Test Highlights
Caption

IND vs BAN 2nd Test Highlights

Date updated
Date published
Home Title

अनहोनी को किया होनी... रोहित ब्रिगेड की धमाकेदार जीत, बांग्लादेश को 7 विकेट के रौंदा

Word Count
576
Author Type
Author
SNIPS Summary
IND vs BAN 2nd Test: टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में धमाकेदार जीत दर्ज की है और सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है.