डीएनए हिंदी: चट्टोग्राम टेस्ट (Chattogram test) के चौथे दिन बांग्लादेश के ओपनर्स ने शानदार बल्लेबाजी की और लंच तक बिना विकेट खोए 119 रन बना लिए हैं. 17 साल बाद ऐसा हुआ है जब बांग्लादेश के ओपनर्स ने टेस्ट मैच की चौथी पारी में 119 रन बनाए हैं. जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में चल रहे पहले टेस्ट की पहली पारी के दौरान बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास (Litton Das) के साथ हुई घटना के बाद, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज नजमुल शांटो (Najmul Shanto) के शानदार अर्धशतक के तुरंत बाद स्लेजिंग की कोशिश की लेकिन बांग्लादेशी ओपनर के रिएक्शन ने दिल जीत लिया.
बांग्लादेशी ओपनर्स ने बढ़ाई मुश्किलें
513 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना विकेट खोए बांग्लादेश ने 119 रन बना लिए हैं. पहले टेस्ट के तीसरे दिन लिटन ने सिराज को जवाब दिया और उसकी अगली गेंद पर सिराज ने उन्हें बोल्ड कर दिया. शनिवार को शान्तो के अर्धशतक पूरा करने के कुछ ही समय बाद सिराज ने 34 वें ओवर में बल्लेबाज का ध्यान भटकाने की कोशिश की. लेकिन शान्तो ने लिटन की तरह जवाब देने की बजाय उपनी नजरे फेर लीं और बाद में मुस्कुरा दिया. अगली ही गेंद पर सिराज फिर से शांटो के पास चले गए और कुछ कहा. इस बार भी बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज ने कुछ जवाब न देने का मन बनाया.
The Siraj-Shanto episode pic.twitter.com/JUwFKk7kgg
— The Game Changer (@TheGame_26) December 17, 2022
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने दूसरी पारी विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित की थी. चौथे दिन नजमुल हुसैन शांटो और जाकिर हसन ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने डेब्यू मुकाबले में अर्धशतक जमाया. बांग्लादेश को जीत दर्ज करने के लिए अब 394 रन चाहिए. नजमुल 64 और जाकिर हसन 55 रन बनाकर नाबाद हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सिराज ने शांटो के साथ की स्लेजिंग, बांग्लादेशी बल्लेबाज के रिएक्शन ने जीता दिल