IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहला पर टेस्ट मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल का कोहराम देखने को मिल रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में बिना खाता खोले आउट होने के बाद यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में दमदार फिफ्टी ठोक दी थी. अब तीसरे दिन के खेल में उन्होंने शतक पूरा किया है.
यशस्वी जायसवाल ने 205 गेंदों पर पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जमाया है. जायसवाल 95 रन के स्कोर पर खेल रहे थे उन्होंने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया है. टेस्ट क्रिकेट में छक्का लगाकर शतक पूरा करना बहुत हिम्मत की बात होती है. इस शतक के साथ अब यशस्वी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में चार शतक लगा चुके हैं.
जायसवाल ने दूसरी पारी की शुरूआत संभलकर की थी. जायसवाल अपने टेस्ट करियर में दो दोहरे शतक भी लगा चुके हैं. इस शतक के साथ जायवसाल ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में अब इनका नाम भी शामिल कर लीजिए.
यह भी पढ़ें: Test: एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
जायसवाल ने बनाया रिकॉर्ड
सबसे पहले 101 - एमएल जयसिम्हा ने ब्रिस्बेन, 1967-68 में फिर 113 - सुनील गावस्कर, ब्रिस्बेन, 1977-78 में और अब 101* - यशस्वी जायसवाल, पर्थ, 2024 में बनाकर इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. खास बात तो ये है कि ये तानों ही शतक भारत की दूसरी पारी में आए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर यशस्वी जायसवाल का कोहराम, शतक ठोकते ही बनाया नया रिकॉर्ड