डीएनए हिंदी: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर वर्ल्ड कप में चेज करने मैदान पर उतरने वाली है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप फाइनल में बड़ा स्कोर कभी चेज नहीं किया है. अगर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 280 प्लस स्कोर खड़ा कर लिया गया. आइए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप फाइनल में इतिहास कैसा है. 

यह भी पढ़ें- विराट ही डिजर्व करते हैं वर्ल्डकप का टाइटल, न्यूजीलैंड के स्टार ने दिया बयान

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा खिताब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पास है. टीम ने कुल पांच खिताब अपने नाम किए हैं. लेकिन वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम चेज करते हुए दिक्कत में दिखाई देती है. इतना ही नहीं वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने कभी भी फाइनल में बड़ा रन चेज नहीं किया है. आइए देखते हैं कि वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के कैसे आंकड़े हैं. 

बड़ा स्कोर नहीं हुआ चेज

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शुरुआत साल 1975 में हुई थी. इतिहास के पहले ही वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच गई थी. साल 1975 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 60 ओवरों में 291 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 274 रनों पर ही सिमट गई और फाइनल हार गई थी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने इतना या इससे बड़ा स्कोर को चेज कभी नहीं किया है. 

उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने साल 1987 वर्ल्ड कप फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 253 रन बनाए थे और इंग्लैंड के फाइनल में 246 रनों पर ही रोक दिया था. वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने साल 1999 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 133 रनों का लक्ष्य 8 विकेट रहते ही पूरा कर लिया था. वहीं साल 2003 वर्ल्ड कप भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 359 रन बनाए थे और टीम इंडिया को सिर्फ 234 रनों पर समेट दिया था. इसके बाद साल 2007 वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 281 रन बनाए थे और मैच को 53 रनों से जीत लिया था. वहीं साल 2015 वर्ल्ड कप टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 183 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 33 ओवर्स में ही हासिल कर लिया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs aus world cup 2023 final highest chase in world cup for australia india vs australia pat cummins
Short Title
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से नहीं चेज हो पाता बड़ा स्कोर, जानें कैसा रहा है इतिहास
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs aus world cup 2023 final highest chase in world cup for australia india vs australia rohit sharma pat cummins
Caption

ind vs aus world cup 2023 final highest chase in world cup for australia india vs australia rohit sharma pat cummins
 

Date updated
Date published
Home Title

फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से नहीं चेज हो पाता बड़ा स्कोर, जानें कैसा रहा है इतिहास

Word Count
430