डीएनए हिंदी: 17 अक्टूबर को ब्रिसबेन में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला वॉर्म अप मैच खेलने उतरेगी, तो सभी 15 खिलाड़ियों को आप खेलते हुए देख सकते हैं. हालांकि फील्डिंग के दौरान सिर्फ 11 खिलाड़ी ही मैदान पर रहेंगे लेकिन सभी 15 खिलाड़ी मैच में अपना योगदान दे सकते हैं. 23 अक्टूबर को मेलबर्न में अपने T20 World Cup 2022 अभियान की शुरुआत करने से पहले भारतीय टीम 17 और 19 अक्टूबर को दो Warm-up मैच खेलेगी. सोमवार को मेन इन ब्ल्यू ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी.
बाउंड्री पर सिर्फ फील्डर नहीं बल्लेबाज भी गिरते हैं औंधे मुंह, देखें वीडियो
ये मुकाबला ब्रिसबेन के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसा माना जाता है कि इस मैदान की पिच तेज गेंदबाजों के लिए शुरुआत में मददगार होती है लेकिन बल्लेबाज भी इस मैदान पर झंडे गाड़ सकते हैं. लगभग 37 हजार दर्शकों की क्षमता वाला ये स्टेडियम वार्म-अप मैच के बावजूद भरा हुआ नजर आ सकता है. भारत में इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देख सकते हैं. इसके अलावा हॉटस्टार पर आप इस मैच की Live Streaming देख सकते हैं.
भारतीय समयानुसार ये मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.वॉर्म अप मैच में सभी 15 खिलाड़ी खेल सकते हैं लेकिन सिर्फ 11 खिलाड़ी एक साथ फील्डिंग के दौरान मैदान पर उतर सकते हैं. ऐसे में रोहित शर्मा बल्लेबाजी के दौरान सभी बल्लेबाजों को मौका दे सकते हैं और गेंदबाजी में सभी गेंदबाज हाथ आजमा सकते हैं.
T20 World Cup 2022 Points Table: जारी है 16 टीमों के बीच विश्वविजेता बनने की जंग
T20 World Cup 2022 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, दीपक हुड्डा, रवि अश्विन और अक्षर पटेल.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IND vs AUS Warm-Up: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 नहीं सभी 15 खिलाड़ी खेलेंगे