डीएनए हिंदी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (Ind Vs Aus Test) में मौजूदा दौर के दो बेहतरीन बल्लेबाज अपनी फॉर्म की वजह से टीम के लिए टेंशन बन गए हैं. केएल राहुल की फॉर्म की तो आलोचना हो ही रही है लेकिन विराट कोहली और स्टीव स्मिथ का भी रनों के लिए इस सीरीज में संघर्ष साफ दिख रहा है. दोनों ही सर्वकालिक बेहतरीन बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. हालांकि अभी सीरीज के दो टेस्ट बचे हैं और देखना है कि इसमें कोहली और स्मिथ अपने बल्ले से कुछ कमाल दिखा पाते हैं या नहीं.
Ind Vs Aus Virat Kohli Form
विराट कोहली के इस सीरीज में प्रदर्शन की बात की जाए तो उनके बल्ले से 25.33 की औसत से सिर्फ 76 रन निकले हैं. आखिरी बार टेस्ट में कोहली ने साल 2019 में शतक लगाया था. उनका टेस्ट औसत भी लगातार घटता जा रहा है. टेस्ट में उनका औसत कम होकर 50 से नीचे चला गया है. अब अगर वह इसे फिर से सुधारना चाहते हैं तो उनके लिए बचे हुए दो टेस्ट की चारों पारियों में ज्यादा रन बनाने होंगे. 2017 में पिछले 3 साल से उनका टेस्ट प्रदर्शन लगातार खराब रहा है. 2020 में विराट ने भारत के लिए 3 टेस्ट में 19.33 की औसत से 116 रन बनाए थे. 2021 में 28.21 की औसत से उन्होंने 12 मैचों में 571 रन बनाए थे. पिछली 10 पारियों में उनके बल्ले से टेस्ट में अर्धशतक भी नहीं निकला है.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: तीसरे टेस्ट से पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने मान ली हार, आधी टीम तो घर भी लौट गई
स्टीव स्मिथ की फॉर्म भी अपनी टीम के लिए बनी सिर दर्द
स्टीव स्मिथ की फॉर्म भी अपनी टीम के लिए सिर दर्द बन गई है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान के बल्ले से रन खूब निकल रहे थे. भारत दौरे से पहले बीबीएल और उससे पहले वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मुकाबलों में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. बीबीएल में तो उन्होंने शतक भी लगाया था. हालांकि भारत की स्पिन वाली पिचों पर स्मिथ बल्लेबाजी करना ही मानो भूल गए हैं. दिल्ली टेस्ट में तो वह एक पारी में खाता भी नहीं खोल पाए थे. अब तक चार पारियों में वह सिर्फ 71 रन जोड़ पाए हैं. डेविड वॉर्नर के चोटिल होने के बाद सीरीज से बाहर होने पर उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है.
यह भी पढ़ें: नसीम शाह की बॉल पर बोल्ड हो मुंह ताकता रह गया यह दिग्गज, वीडियो देख कहेंगे ये तो गेंद नहीं गोली है
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
केएल राहुल ही नहीं विराट कोहली और स्टीव स्मिथ भी दे रहे टेंशन, चौंकिए नहीं आंकड़े देखिए