डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट (IND vs AUS 4th Test) के तीसरे दिन भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट गंवा कर 289 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल (Shubman Gill) की बेहतरीन शतकीय पारी और विराट कोहली के नाबाद अर्धशतक की बदौलत भारत ने 289 रन बना लिए हैं और वह ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के स्कोर से 191 रन पीछे हैं. दो विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार बल्लेबाजी की और अपने शॉट्स से फैंस का दिल जीत लिया. इस दौरान उन्होंने स्टार्क (Mitchell Starc) के खिलाफ कई ऐसे शॉट लगाए जिसे देख फैंस चीयर करने से खुद को नहीं रोक सके.
ये भी पढ़ें: क्वेटा को मिलेगी प्लेऑफ्स की टिकट या रिजवान की टीम उम्मीदों पर फेरेगी पानी?
कोहली ने इस साल ये पहला अर्धशतक जमाया है. उन्होंने इससे पहले तीनों टेस्ट खेले थे लेकिन किसी भी पारी में अर्धशतक नहीं लगा पाए थे. कोहली को पिछली कुछ पारियों में शुरुआत भी अच्छी मिली थी लेकिन वह उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके थे. अहमदाबाद टेस्ट में जैसे ही कोहली मैदान पर उतरे, उन्होंने शानदार शॉट्स लगाए. मिचेल स्टार्क के ओवर में लगातार दो ऐसे शॉट खेले जिसे देख फैंस झूम उठे.
🏏 @imVkohli 🆚 Mitchell Starc
— BCCI (@BCCI) March 11, 2023
Quality shots on display 👌👌#TeamIndia 🇮🇳 | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/4J9vHV9GGm
इससे पहले शुभमन गिल 128 रन बनाकर आउट हुए. तीसरे दिन की शुरुआत में 36 रन से आगे खेलते हुए गिल ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 74, चेतेश्वर पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 113 रन और विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की. भारत अभी ऑस्ट्रेलिया से 191 रन पीछे है जिसने अपनी पहली पारी में 480 रन बनाए थे. कोहली के साथ दूसरे छोर पर रवींद्र जडेजा खड़े हैं जिन्होंने 54 गेंदों पर 16 रन बनाए हैं. भारत ने पहले सत्र में रोहित का विकेट खोया जिन्होंने बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच पर बड़ा स्कोर बनाने का सुनहरा मौका गंवाया. उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहेनमन ने आउट किया. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा अर्धशतक से चूक गए और 42 रन बनाकर टॉड मर्फी का शिकार हुए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Virat Kohli vs Starc की लड़ाई में किसने मारी बाजी, जरूर देखें BCCI का ये वीडियो