डीएनए हिंदी: नागपुर टेस्ट (Ind Vs Aus Test) में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बैक टू बैक दो झटके दिए थे. फैंस को उम्मीद थी कि जल्दी ही और विकेट गिरेंगे और स्टीव स्मिथ के रूप में यह मौका भी हाथ आया था. हालांकि 6 रन पर खेल रहे स्मिथ का आसान सा कैच विराट कोहली ने टपका दिया और फैंस को यकीन नहीं हो रहा है कि किंग कोहली ऐसी गलती कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर इस कैच मिस होने को लेकर काफी चर्चा हो रही है.
6 रन पर कोहली ने स्लिप में छोड़ा स्मिथ का कैच
स्टीव स्मिथ 6 रन पर खेल रहे थे और बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में गलती कर बैठे थे. भारतीय फैंस खुशी से झूम उठे क्योंकि उन्हें लगा कि यह तीसरा विकेट मिलना ही है लेकिन विराट कोहली के हाथों से गेंद छिटक गई और कैच मिस हो गया.
Did Virat Just Missed A Catch?
— Hustler (@KrAk0451) February 9, 2023
Steve Smith!😶#IndVsAus #BorderGavaskarTrophy
विराट कोहली के फैंस को इस पर यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसी गलती बेहतरीन फील्डर कोहली कर सकते हैं. अब देखना है कि इस मैच में स्मिथ बड़ा स्कोर बना पाते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: कमबैक मैच में धांसू लुक के साथ छा गए सर रवींद्र जडेजा, ट्विटर पर देखें कैसे फैंस हो रहे क्रेजी
कुछ फैंस लगा रहे हैं कोहली की क्लास
विराट कोहली की गिनती दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में होती है और स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट के खतरनाक बल्लेबाजों मे शुमार हैं. हाल ही में उन्होंने बीबीएल में भी दो शतक लगाए हैं. इस वक्त वह अच्छी फॉर्म में हैं. ऐसे वक्त में उनका कैच छोड़ने की वजह से कुछ फैंस काफी नाराज हो गए हैं.
Virat Kohli agar fielding nahi ho pata to chhor do match khelna. Koi smith ka catch kaise drop kar sakta hai yaar? Bangladesh me bhi isne 4 catch drop kiye the. Hadd hai iska bhi dramebaazi. https://t.co/iHaQ5bkuBu
— Rishabh Pant Stan (@Siddharth_ICT) February 9, 2023
यह भी पढ़ें: AUS vs IND Test: सिराज और शमी ने झटके विकेट, ऑस्ट्रेलिया के दोनों ओपनर्स आउट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
विराट कोहली ने टपकाया स्टीव स्मिथ का कैच, फैंस को यकीन नहीं हो रहा किंग कर सकते हैं ऐसी गलती