टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान तीसरे टेस्ट के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया है. अश्विन ने एडिलेड में आखिरी मुकाबला पिंक बॉल टेस्ट खेला था. गाबा टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह नहीं मिली थी. गाबा टेस्ट ड्रॉ होते ही अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. अश्विन की रिटायरमेंट के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इमोशनल हो गए है और उन्होंने सोशल मीडिया के अपने एक्स अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या लिखा है. 

विराट कोहली ने एक्स पर अश्विन को लेकर लिखा, "मैंने आपके साथ 14 साल तक क्रिकेट खेला है, जब आपने मुझे बताया कि आज आप संन्यास ले रहे हैं. इससे मैं थोड़ा भावुक हो गया और आपके साथ खेलने के पिछले सभी सालों की यादें मेरे सामने आ गईं. मैंने आपके साथ सफर के हर पल का आनंद लिया है. आपका कौशल और भारतीय क्रिकेट में मैच जीतने वाला योगदान किसी से पीछे नहीं है और आपको हमेशा भारतीय क्रिकेट के एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा."

उन्होंने आगे लिखा, "आपके परिवार के साथ आपके जीवन में और आपके लिए जो कुछ भी सामने आता है, उसके लिए शुभकामनाएं. आपके और आपके करीबियों के प्रति बड़े सम्मान और ढेर सारे प्यार के साथ. आपको हर चीज के लिए धन्यवाद दोस्त." बता दें कि गाबा टेस्ट के दौरान ही अश्विन ने विराट से संन्यास को लेकर बता दिया था, जिसके बाद विराट ने उन्हें तुरंत गले भी लगाया था, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

आपको बता दें कि आर अश्विन ने भारत के लिए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. इतना ही नहीं अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा (537) विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं. वहीं दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 7वें गेंदबाज है. अश्विन के नाम बल्ले से टेस्ट में कुल 6 शतक भी है. अश्विन ने अपनी गेंद के साथ-साथ अपने बल्ले से भी टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़ें- गाबा टेस्ट के बाद रविचंद्रन अश्विन ने किया संन्यास का ऐलान, इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
ind vs aus virat kohli got emotional share notes after Ravichandran Ashwin retirement border Gavaskar trophy india vs Australia 3rd test
Short Title
R Ashwin की रिटायरमेंट पर इमोशनल हुए Virat, सोशल मीडिया पर लिखा लंबा-चौड़ा नोट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
R Ashwin-Virat Kohli.
Caption

R Ashwin-Virat Kohli.

Date updated
Date published
Home Title

Ravichandran Ashwin की रिटायरमेंट पर इमोशनल हुए Virat Kohli, सोशल मीडिया पर लिखा लंबा-चौड़ा नोट
 

Word Count
442
Author Type
Author
SNIPS Summary
Virat Kohli on R Ashwin Retirement: आर अश्विन की रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली इमोशनल हो गए हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया है.