डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच नागपुर में खेले जा रहे 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) अब तक कई कैच छोड़ चुके हैं. तीसरे दिन भारत की पहली पारी 400 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के आधार पर 223 रन की बढ़त हासिल कर ली. भारत की ओर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सबसे अधिक 120 रन की पारी खेली तो अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 84 और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 70 रन बनाए. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने भी आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 3 छक्के, 2 चौके की मदद से 27 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू हुई तो अश्विन ने विराट कोहली के हाथों उस्मान ख्वाजा को दूसरे ओवर में ही आउट कर भारत को पहली सफलता दिला दी. इसके बाद भारत को जल्द ही एक और सफलता मिल सकती थी लेकिन इस बार कोहली के हाथों से गेंद निकल गई. जिसके बाद फैंस काफी नाराज दिखे और कोहली की फील्डिंग पर सवाल खड़े करने लगे.
सर जी स्लीप में कोहली की जगह सूर्या को नही रख सकते क्या?
— Yogesh Baurasi (@YogeshBaurasi1) February 11, 2023
Neem karoli babaji, yaar kripa Karo Naa..... Aise kaise catch drop hote rahenge!!! Run bhi nhi ban rahe..... #ViratKohli #INDvsAUS #CricketTwitter
— Abhishek|अभिषेक (@agnosticabhi) February 11, 2023
लगता है अब कैच पकड़ने के लिए बाबा के पास जाना होगा कोहली को#INDvAUS #ViratKohli
— शशांक (@Ishashank16) February 11, 2023
Kohli saab playing for Australia 😎
— कट्टर कोहली समर्थक🇮🇳🇹🇷🇸🇾 (@kr1shna8) February 11, 2023
कोहली ने पहली पारी में भी स्लिप में कैच छोड़ा था #kohli #AUSvsIND
— Cricket AddaNo1🏏 (@cricket_addaNo1) February 11, 2023
विराट कोहली अच्छे फिल्डर थे पर अब वो स्लिप मैं लगातार कैच छोड़ रहे हैं
— Manish Kolhe (@ManishKolhe14) February 11, 2023
तो उनकी जगह क्यों नही बदली जाती?
बैटिंग में भले योगदान न हो पर फील्डिंग दोनो टीम के लिये बराबर कर रहे है कोहली जी...।
— How Dare You Isolated Monk ? (@IsolatedMonk) February 11, 2023
ऑस्ट्रलिया की दूसरी पारी के छठे ओवर में रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी के लिए आए और ओवर की 5वीं गेंद पर डेविड वार्नर के बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई गेंद पहले स्लिप में खड़े विराट कोहली के पास गई लेकिन इस बार कोहली चूक गए और विकेट हासिल करने का शानदार मौका भी चूक गया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
‘नीम करोली बाबा कृपा करो’ Virat Kohli ने छोड़ा एक कैच तो लोगों ने क्या क्या बोला, पढ़ें