डीएनए हिंडी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 23 नवंबर से होने जा रहा है. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में भारत इस सीरीज को जीतकर अपना गुस्सा ठंडा करना चाहेगी. इसके अलावा टी20 सीरीज में वर्ल्ड के दो 360 बल्लेबाज मैदान पर अपना जलवा भिखेरने के लिए तैयार हैं, जहां एक तरफ 360 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया कप्तान को भी इस नाम से जाना जाता है. 

यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप हारने के बाद बाबर ने छोड़ी कप्तानी, अब पाकिस्तानी टीम ने बदल डाले कोच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 23 नवंबर को विशाकापट्टनम के डॉ. वाई.एस राजासेखरा रेड्डी वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके अलावा सीरीज का दूसरा मैच 26 नवंबर, तीसरा 28 नवंबर, चौथा 1 दिसंबर और पांचवा टी20 3 दिसंबर को खेला जाना है. इस सीरीज में बीसीसीआई ने सभी सीनियर भारतीय खिलाड़ियों को आराम दिया है और सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया है. बीसीसीआई ने टीम इंडिया बी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए उतारा है. 

ये दो 360 बल्लेबाज मचाएंगे गदर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय कप्तान और 360 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपने बल्ले से धमान मचाने के लिए बिल्कुल तैयार है. आईसीसी टी20 रैंकिंग में भी सूर्या नंबर 1 स्थान पर हैं. ऐसे में सभी के नजरे उन पर ही रहने वाली है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई विकेटकपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को भी 360 बल्लेबाज कहा जाता है, क्योंकि वो भी मैदान के चारों ओर चौका-छक्का लगाने में माहिर है. वेड ने साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम को चैंपियन बनाया था. वहीं अब सूर्या और वेड ये दोनों 360 बल्लेबाज एक साथ मैदान पर होंगे और दोनों ही चौको-छक्कों की बारिश करने वाले हैं. 

ऐसा रहा अब तक दोनों की करियर

भारतीय 360 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला है, जिसमें उन्होंने सिर्फ 8 रन ही बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 37 वनडे मैचों की 35 पारियों में 773 रन बनाए हैं. इसके अलावा सूर्या ने 53 टी20 मैचों की 50 पारियों में 1841 रन बनाए हैं.  वहीं ऑस्ट्रेलिया 360 बल्लेबाज मैथ्यू वेड की बात की जाए तो, उन्होंने 36 टेस्ट मैचों की 63 पारियों में 1613 रन बनाए हैं. वहीं 97 वनडे मैचों की 83 पारियों में 1867 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 75 टी20 मैचों की 57 पारियों में 1018 रन बनाए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs aus t20 two 360 batsmens surykumar yadav and matthew wade in field india vs australia
Short Title
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 में दुनिया के ये दो 360 बल्लेबाज मचाएंगे गदर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs aus t20 two 360 batsmens surykumar yadav and matthew wade in field india vs australia
Caption

ind vs aus t20 two 360 batsmens surykumar yadav and matthew wade in field india vs australia

Date updated
Date published
Home Title

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 में दुनिया के ये दो 360 बल्लेबाज मचाएंगे गदर

Word Count
458