डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच मोहाली वनडे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. भारत ने आसानी से सीरीज का पहला वनडे (Ind vs Aus 1st ODI) जीत लिया था. टीम के चार अहम बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाया है लेकिन खास बात यह है कि इस मैच में एक ऐसा प्लेयर भी फॉर्म में आ गया है, जो कि टीम इंडिया के लिए तूफानी तरीके से रन बना सकता है. इसके चलते टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 की बड़ी टेंशन खत्म होती दिख रही है.
दरअसल, पिछले कई महीनों से टीम इंडिया में टी20 के सुपरस्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा रहा था लेकिन सूर्या का बल्ला खामोश था. सूर्या को टीम में शामिल करने पर सवाल भी उठ रहे थे. इस बीच ही हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी कई बार सूर्यकुमार यादव पर विश्वास जताया था और अब वह विश्वास खरा उतरता दिख रहा है.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया को पीटा, पाकिस्तान को पछाड़ा, 27 साल बाद टीम इंडिया ने किया ऐसा कारनामा
19 पारियों के बाद आया सूर्या का शतक
वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल सूर्यकुमार यादव ने मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पारी में 49 गेंदों पर 50 रन बनाए और खास बात यह है कि फरवरी 2022 के बाद उन्होंने वनडे क्रिकेट में अर्धशतक लगाया है. 19 पारियों के बाद सूर्या का बल्ला आग उगलने लगा.
यह भी पढ़ें- मोहाली में भारतीय बल्लेबाजों ने रचा इतिहास, 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को वनडे में हराया
टीम इंडिया ने किया ऑलराउंड परफॉर्मेंस
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी वर्ल्ड कप की तैयारी कर रही टीम इंडिया का सूर्या की फॉर्म से जुड़ा टेंशन खत्म होता दिख रही है. बता दें कि टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए और 50 ओवर में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 276 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. वहीं शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़ केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने 277 रनों का टारगेट आसानी से चेज कर लिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वर्ल्ड कप के लिए दूर हो गई टीम इंडिया की टेंशन, आखिरकार फॉर्म में आ गया ये तूफानी बल्लेबाज