भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी दे दी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुक्रवार 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. हालांकि इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले दोनों देशों के बीच जुबानी जंग चल रही है. इस बीच सुनील गावस्कर ने इस बल्लेबाजों को लेकर ऑस्ट्रेलिया को चेताया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
सुनील गावस्कर को इस बल्लेबाज से उम्मीदें
सुनील गावस्कर को विराट कोहली से काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा है कि विराट रनों के भूखे हैं. सुनील ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रन नहीं बनाए. हालांकि वो रनों के भूखे होंगे. एडिलेड में भी हम जहां दूसरी पारी में 36 रनों पर ऑलआउट हो गए थे, लेकिन कोहली ने पहली पारी में 70 से ज्यादा रन बनाए थे. विराट ने एडिलेड के मैदान पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और कोहली के लिए ये जाना पहचाना मैदान होगा."
उन्होंने और आगे कहा, "एडिलेड के मैदान से पहले पर्थ का मैदान है. विराट कोहली ने पर्थ में 2018-19 में काफी दमदार प्रदर्शन किया था. विराट ने इस मैदान पर अच्छे शतक लगाए थे. इन दोनों स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उनका आत्मविश्वास ऊचा होगा. आपको शुरुआत में किस्मत का साथ मिलना चाहिए और अगर अच्छी शुरुआत होगी है, तो वो बड़े रन बनाएंगे."
यह भी पढ़ें- गंभीर के फ्लॉप शो से लेकर विराट की खराब फॉर्म तक, जानें BGT से पहले टीम इंडिया की 5 बड़ी मुश्किलें
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'वो रनों का भूखा है...' BGT में सुनील गावस्कर को इस बल्लेबाज से उम्मीद, ऑस्ट्रेलिया को दे डाली चेतावनी