बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को इसी महीने ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचने के लिए टीम इंडिया के लिए ये सीरीज बेहद अहम है. क्योंकि टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 3-0 से हार का सामना किया है. वहीं अब WTC फाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया को 4 मैच जीतने ही होगी. लेकिन पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने सीरीज से पहले कड़वी बात कह दी है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
गावस्कर ने बोले कड़वे बोल
सुनील गावस्कर ने कहा, "मुझे नहीं लगता है कि भारत ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर 4-0 से हरा सकता है. ऐसा होने की बहुत कम उम्मीद है, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो ये देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी. मेरा मानना है कि टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बजाए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने पर ध्यान देना चाहिए. चाहे अब वो 1-0 हो, 2-0 से हो या 3-1 से हो. इससे टीम के प्रदर्शन पर स्थिरता आएगी और फैंस भी टीम पर गर्व कर सकेंगे."
WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया की राहें मुश्किल
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से सीरीज अपने नाम करनी पड़ेगी. दरअसल, टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने 3-0 से हरा दिया है और टीम इंडिया की राहें मुश्किल कर दी है. ऐसे में टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में एकतरफा हराना बेहद मुश्किल है. टीम इंडिया WTC फाइनल तब खेल सकेगी, जब भारत 4 मैच जीते और एक मैच ड्रॉ पर खत्म करवाए. लेकिन ऐसा होना मुमकिन नहीं लग रहा है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा.
रिजर्व- मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले साउथ अफ्रीका जाएगी टीम इंडिया, खेले जाएंगे 4 मैच; जानें पूरा शेड्यूल
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से नहीं हरा पाएंगे' बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले पूर्व भारतीय दिग्गज के कड़वे बोल