डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रलिया (India vs Australia) के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट (IND vs AUS 3rd Test) से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा बदलाव किया है. शुक्रवार को यह जानकारी दी गई कि इंदौर टेस्ट में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) टीम की कमान संभालेंगे. आपको बता दें कि पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं और वह तीसरे टेस्ट से पहले नहीं आ सकेंगे. जिसकी वजह से स्टीव स्मिथ को टीम की कमान सौंपी गई है. आपको बता दें कि दूसरे टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ी अपने देश लौट गए जिसमें कप्तान पैट कमिंस भी शामिल थे. कमिंस के परिवार के सदस्य की तबियत ठीक न होने की वजह से उन्हें घर लौटना पड़ा और इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट में वह नहीं खेल पाएंगे. 

रेसलिंग विवाद के बाद भारत को लगा झटका, UWW ने छीन ली रेसलिंग चैंपियनशिप की मेजबानी  

आपाको बता दें कि पहले दो टेस्ट जीतकर भारत ने 4 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. आपको बता दें कि तीसरा टेस्ट इंदौर में 1 मार्च से खेला जाएगा. स्मिथ इससे पहले दिसंबर, 2022 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ स्टैंड-इन कप्तान रह चुके थे, जब कमिंस चोट के कारण बाहर हो गए थे और 2021 के एशेज टेस्ट में भी कप्तानी कर चुके हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट के लिए कमिंस की जगह किसी गेंदबाज को रिपल्सेमेंट के तौर पर नहीं चुना है. मिचेल स्टार्क चोट से उबर रहे बैं और स्कॉट बोलैंड भी टीम के साथ हैं जो कमिंस की जगह गेंदबाज के तौर पर ले सकते हैं. स्मिथ के कप्तान बनने के बाद फैंस रोहित और स्मिथ की जंग देखने के लिए बेकरार हैं. 

पैट कमिंस की कप्तानी में जहां ऑस्ट्रलिया ने भारत के खिलाफ पहले दोनों टेस्ट में घुटने टेक दिए थे. नागपुर टेस्ट में कंगारुओं को पारी और 132 रन से हार का सामना करना पड़ा था तो दिल्ली में भी भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम पर अब क्रिकेट जगत की सभी फैंस की नजर होगी. इंदौर टेस्ट में जीत हासिल करते ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट हासिल कर लेगी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs aus steve smith lead australia in third test Indore in place of pat cummins india vs australia
Short Title
पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ बने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान, फैंस ने कहा 'अब होगा असल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs aus steve smith lead australia in third test Indore in place of pat cummins india vs australia
Caption

ind vs aus steve smith lead australia in third test Indore in place of pat cummins india vs australia

Date updated
Date published
Home Title

कमिंस की जगह स्मिथ बने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान, फैंस ने कहा 'अब होगा असली मुकाबला'