डीएनए हिंदी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (Ind Vs Aus Test) का पहला मुकाबला नागपुर में शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत को डेब्यू का मौका मिला है. भरत को प्रैक्टिस सेशन में काफी वक्त तक कोच और कप्तान के साथ देखा गया था और तब से ही उनके डेब्यू की उम्मीद की जा रही थी.
कौन हैं श्रीकर भरत जिन्हें डेब्यू के लिए मिला मौका
विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. भरत को सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट कैप दिया है. श्रीकर भरत इंडिया ए के लिए लंबे समय से खेल रहे हैं और उनकी विकेटकीपिंग स्किल की तारीफ कोच राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण भी कर चुके हैं.
Debut in international cricket for @KonaBharat 👍 👍
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
A special moment for him as he receives his Test cap from @cheteshwar1 👌 👌#TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/dRxQy8IRvZ
इसके अलावा रणजी और घरेलू मैचों में उन्होंने लंबी पारियां खेली हैं और स्पिन गेंदबाजी को कुशलता से खेलने में सक्षम माने जाते हैं. उनकी तकनीक को भी टेस्ट बल्लेबाजी के अनुकूल माना जाता है. माना जा रहा है कि इन्हीं तथ्यों को ध्यान में रखकर भरत को प्लेइंग 11 में चुना गया है.
यह भी पढ़ें: दो साल बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया धोनी ने ऐसा वीडियो, नहीं देखा होगा माही का ये रूप
पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम का प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लेबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मिल गया विराट कोहली का खोया फोन, कुलदीप यादव ने बताया स्विमिंग पूल के पास पड़ा था डीके ने ले लिया
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Ind Vs Aus 1ST Test KS Bharat Debut
Ind Vs Aus : श्रीकर भरत और सूर्या को मिला डेब्यू का मौका, जानें कौन है विकेटकीपर बल्लेबाज जिसे मिली ईशान किशन पर तरजीह