भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने कुछ महीने पहले पू्र्व बल्लेबाज गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया था. गौतम की कोचिंग में टीम इंडिया दो बड़ी सीरीज श्रीलंका के खिलाफ वनडे और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज हार गई. वहीं अब गंभीर के सामन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की चुनौती है. टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. लेकिन इससे पहले कुछ पूर्व खिलाड़ी गंभीर की आलोचना कर रहे हैं. हालांकि पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली गंभीर के सपोर्ट में उतरे और आलोचकों की बोलती बंद की है.
आपको बता दें कि पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान रिकी पोंटिंग ने गौतम गंभीर की कोचिंग लेकर टिप्पणी की थी. पोंटिंग ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर चिंता जिताई थी कि विराट कोहली खराब फॉर्म में हैं और रोहित के बल्ले से भी रन नहीं आ रहे हैं. हालांकि इसपर गंभीर ने कहा था कि पोंटिंग को भारतीय टीम पर नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पर ध्यान देना चाहिए. वहीं अब सौरव गांगुली भी उनकी बात से समहत है.
गांगुली ने गंभीर को किया सपोर्ट
सौरव गांगुली ने एक इंटरव्यू में कहा, "मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि गंभीर को उनके हाल पर छोड़ दिया जाए. मैंने देखा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी खूब आलोचनाएं हुई. वो ऐसे ही हैं. उन्होंने केकेआर के लिए आईपीएल का खिताब जीता. गंभीर उस दौरान भी ऐसे ही थे. लेकिन तब आप उनकी तारीफ करने लगे थे. वो तीन टेस्ट और श्रीलंका से एक वनडे सीरीज क्या हार गए, तो लोग उन्हें आड़े हाथों लेने लगे."
उन्होंने आगे कहा, "गंभीर ऐसा भला क्यों न करें. जब से मैं क्रिकेट देख रहा हूं. तब से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने हिसाब से क्रिकेट पर विचार रखते हैं. फिर चाहे वो स्टीव वॉ हों, या रिकी पोंटिंग और चाहे मैथ्यू हेडन हों. गंभीर ने जो कुछ भी कहा ठीक ही कहा. उसमें कोई गलत चीज नहीं है. वो लड़ते हैं और प्रतिस्पर्धा करते हैं. उन्हें मौका देना चाहिए , वैसे भी उन्हें आए हुए सिर्फ 2-3 महीने ही हुए हैं. फिर भी आप अभी से उनका आंकलन करने लगे हैं."
यह भी पढ़ें- टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया को लगा झटके पर झटका, गिल-राहुल समेत ये 4 प्लेयर्स हुए चोटिल
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
गौतम गंभीर के सपोर्ट में उतरा पूर्व BCCI अध्यक्ष, रिकी पोंटिंग को सुनाई खरी-खोटी