आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हुआ था और अब ये टूर्नामेंट अपने अंत की ओर बढ़ रहा है. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था और पाकिस्तान इसकी मेजबानी की. हालांकि पाकिस्तान पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गया. भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई किया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. लेकिन अगर बारिश के कारण ये मुकाबला नहीं होता है, तो क्या खेल रिजर्व डे पर खेला जाएगा. क्योंकि टूर्नामेंट में पहले ही 3 मुकाबले बारिश की चपेट में आ चुके हैं. आइए जानते हैं कि आईसीसी का नियम क्या कहता है. 

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का मैच बारिश से रद्द हुआ था. उसके बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश. फिर अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला रद्द हुआ था. हालांकि अफगानिस्तान ने अपनी पारी खेल ली थी और ऑस्ट्रेलिया ने भी कुछ ओवर खेल लिए थे, लेकिन फिर बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा था. 

क्या सेमीफाइनल के लिए है रिजर्व डे? 

दरअसल, आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले और दूसरे यानी दोनों सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है. यहा तक फाइनल के लिए भी रिजर्व डे है. अगर सेमीफाइनल के दिन बारिश होती है और खेल नहीं हो पाता है, तो उसके अगले दिन खेल वहीं से शुरू होगा, जहां से पिछले दिन छोड़ा गया था. लेकिन अगर टॉम भी नहीं हो पाता है, तो अगले दिन शुरू से खेल खेला जाएगा. 

अगर रिजर्व डे पर भी हुई बारिश?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है. लेकिन अगर रिजर्व डे वाले दिन भी बारिश होती है, तो क्या उसके लिए भी रिजर्व डे रखा गया है. आईसीसी ने रिजर्व डे के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है. आईसीसी के नियम के अनुसार, अगर रिजर्व डे वाले दिन भी बारिश के कारण खेल नहीं शुरू हो पाता है, तो अंक तालिका में सबसे ऊपर वाली टीम को फाइनल में भेज दिया जाता है. अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल में दोनों दिन बारिश होती है, तो भारत फाइनल का टिकट कटा लेगी.

यह भी पढ़ें- पहले सेमीफाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत, यहां से चुनकर बनाए अपनी परफेक्ट ड्रीम11

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
ind vs aus semifinal reserve day of champions trophy 2025 1st semifinal india vs Australia know icc rain rule in odi
Short Title
क्या ICC ने पहले सेमीफाइनल के लिए नहीं रखा रिजर्व डे?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IND vs AUS reserve day
Caption

IND vs AUS reserve day

Date updated
Date published
Home Title

क्या ICC ने पहले सेमीफाइनल के लिए नहीं रखा रिजर्व डे? बारिश ने बिगाड़ा खेल तो कौन खेलेगा फाइनल

Word Count
392
Author Type
Author
SNIPS Summary
IND vs AUS Semifinal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है या नहीं. यहां जानिए आईसीसी का नियम क्या कहता है.