भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है. इस मैच में एक बार फिर भारतीय कप्तान टॉस हार गए हैं. रोहित शर्मा ने लगातार 11वां टॉस गंवाया है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल दुबई के नई पिच पर खेला जाएगा. इसी वजह से स्टीव स्मिथ ने पहले बैटिंग चुनी है. इसके अलावा उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी किया है. आइए जानते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी है.
भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीन स्मिथ ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किया है. उन्होंने मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली को मौका दिया, जबकि स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर सांघा को टीम में शामिल किया है. स्मिथ ने एक अच्छा प्लान बनाया है और एक अतरिक्त स्पिनर को लेकर आए हैं. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. जो टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रही थी, वही टीम आज भी खेलेगी.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती.
ऑस्ट्रेलिया- कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा और तनवीर सांघा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया का फुल स्क्वाड
भारत-रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा और वरुण चक्रवर्ती.
ऑस्ट्रेलिया- स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट और एडम जम्पा.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला, टीम इंडिया पहले करेगी गेंदबाजी
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ind vs Aus PlayingXI
ऑस्ट्रेलिया इस स्पिनर को टीम में किया शामिल, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन