डीएनए हिंदी: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में दो टेस्ट सीरीज (IND vs AUS Test Series 2023) खेली थी और दोनों में शानदार जीत हासिल की थी. पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की और फिर साउथ अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में मात दी. उन दोनों सीरीज को देखते हुए भारतीय फैंस की चिंता जरूर बढ़ी होगी लेकिन ऑस्ट्रेलिया का भारत में स्वागत उन्हीं की स्टाइल में हुआ. सिडनी में साउथ अफ्रीका को दो दिन में हराने वाली कंगारुओं को भारत ने नागपुर में 2.5 दिन में ही समेट दिया. दूसरे टेस्ट में भी पैट कमिंस (Pat Cummins) एंड टीम की हालत नहीं सुधरी. पहली पारी में 1 रन की बढ़त हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 113 रन पर ही ढेर हो गई.
7⃣ from Jaddu, the rest from Ash 🤝
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) February 19, 2023
A sensation spin show and 🇮🇳 need 1⃣1⃣5⃣ to win 🎯#INDvAUS #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/4uQWKhTPM8
IND vs AUS 2nd Test: अश्विन और जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को किया लाचार, आ गई Memes की बहार
चोट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा ने नागपुर टेस्ट में 7 विकेट चटकाए तो दिल्ली टेस्ट में 10 विकेट चटका कर सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने दूसरी पारी में 42 रन देकर 7 विकेट चटकाए, जो उनके करियर की बेस्ट बॉलिंग रही. इस मैच में उन्होंने 110 रन देकर 10 विकेट चटकाए जो टेस्ट मैच की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी भी है. जडेजा ने दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी और पिटर हैंड्सकम्ब जैसे बल्लेबाजो को पवेलियन की राह दिखाई.
Ravindra Jadeja's bowling in this series:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 19, 2023
1st Test - 7/81.
2nd Test - 10/110.
- 17 wickets already in this series with 2 fifers and a 10 wicket haul, a comeback to remember for ages by Jaddu! pic.twitter.com/OtI9q5Crav
पहले टेस्ट में भी 91 पर ढेर हुई थी ऑस्ट्रेलिया
जडेजा के अलावा अश्विन ने भी शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेले जा रहे इस मुकाबले के भारतीय टीम जीत की ओर बढ़ रही है. दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 61 रन से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रलिया ने तीसरे दिन के पहले ही ओवर में ट्रैविस हेड का विकेट गंवा दिया. अश्विन ने हेड के अलावा स्टीव स्मिथ और मैट रैनशॉ को भी आउट किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम नागपुर टेस्ट की दूसरी पारी में भी सिर्फ 91 रन पर ढेर हो गई थी. नागपुर में भारत ने पारी और 132 रन से जीत हासिल की थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली में टूटा कंगारुओं का घमंड, जडेजा ने रचा एक और कीर्तिमान