डीएनए हिंदी: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में दो टेस्ट सीरीज (IND vs AUS Test Series 2023) खेली थी और दोनों में शानदार जीत हासिल की थी. पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की और फिर साउथ अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में मात दी. उन दोनों सीरीज को देखते हुए भारतीय फैंस की चिंता जरूर बढ़ी होगी लेकिन ऑस्ट्रेलिया का भारत में स्वागत उन्हीं की स्टाइल में हुआ. सिडनी में साउथ अफ्रीका को दो दिन में हराने वाली कंगारुओं को भारत ने नागपुर में 2.5 दिन में ही समेट दिया. दूसरे टेस्ट में भी पैट कमिंस (Pat Cummins) एंड टीम की हालत नहीं सुधरी. पहली पारी में 1 रन की बढ़त हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 113 रन पर ही ढेर हो गई. 

IND vs AUS 2nd Test: अश्विन और जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को किया लाचार, आ गई Memes की बहार

चोट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा ने नागपुर टेस्ट में 7 विकेट चटकाए तो दिल्ली टेस्ट में 10 विकेट चटका कर सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने दूसरी पारी में 42 रन देकर 7 विकेट चटकाए, जो उनके करियर की बेस्ट बॉलिंग रही. इस मैच में उन्होंने 110 रन देकर 10 विकेट चटकाए जो टेस्ट मैच की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी भी है. जडेजा ने दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी और पिटर हैंड्सकम्ब जैसे बल्लेबाजो को पवेलियन की राह दिखाई. 

पहले टेस्ट में भी 91 पर ढेर हुई थी ऑस्ट्रेलिया

जडेजा के अलावा अश्विन ने भी शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट चटकाए. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में खेले जा रहे इस मुकाबले के भारतीय टीम जीत की ओर बढ़ रही है. दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 61 रन से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रलिया ने तीसरे दिन के पहले ही ओवर में ट्रैविस हेड का विकेट गंवा दिया. अश्विन ने हेड के अलावा स्टीव स्मिथ और मैट रैनशॉ को भी आउट किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम नागपुर टेस्ट की दूसरी पारी में भी सिर्फ 91 रन पर ढेर हो गई थी. नागपुर में भारत ने पारी और 132 रन से जीत हासिल की थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ind vs aus ravindra jadeja Best bowling figure by in test career india vs australia delhi test bgt 2023 ashwin
Short Title
दिल्ली में टूटा कंगारुओं का घमंड, जडेजा ने रचा एक और कीर्तिमान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs aus ravindra jadeja Best bowling figure by in test career india vs australia delhi test bgt 2023 ashwin
Caption

ind vs aus ravindra jadeja Best bowling figure by in test career india vs australia delhi test bgt 2023 ashwin

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में टूटा कंगारुओं का घमंड, जडेजा ने रचा एक और कीर्तिमान