डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 197 के स्कोर पर ढेर हो गई. 156 रन से आगे खेलते हुए कैमरून ग्रीन और पिटर हैंड्सकंब ने टीम को अच्छी शुरुआत दी. दिन का पहला विकेट 186 के स्कोर पर गिरा और उसके बाद अश्विन और उमेश यादव ने मिलकर टेलएंडर्स को ज्यादा देर टिकने नहीं दिया और पूरी टीम 197 रन पर सिमट गई. रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने 3-3 विकेट चटकाए तो पहले दिन के चारों विकेट रवींद्र जडेजा के नाम रहे थे.
R Ashwin strikes, we need to run through them now 🇮🇳 pic.twitter.com/zGT3SQQ3P4
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) March 2, 2023
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के पिटर हैंड्सकंब और कैमरून ग्रीन ने 156 के आगे खेलना शुरू किया. अश्विन ने पहले हैंड्सकंब को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करवाया. ये अश्विन को दो दिनों में पहले विकेट था. इसके बाद उन्होंने एलेक्स कैरी को आउट कर वर्ल्ड क्रिकेट में एक और कीर्तिमान रच दिया. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए. उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ दिया.कपिल देव ने अंतरराष्ट्रीय कैरियर में 687 विकेट हासिल किए हैं और अब अश्विन ने नाम 689 विकेट हो गए हैं.
Another day, another @ashwinravi99 record! 😍
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 2, 2023
Ravichandran Ashwin goes past Kapil paaji's tally of 6️⃣8️⃣7️⃣ wickets in international cricket 💪🏼#INDvAUS | #BGT2023 | #TeamIndia@therealkapildev pic.twitter.com/7Q6WH8KPWJ
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के 687 इंटरनेशनल विकेट्स के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने वाले अश्विन अब सिर्फ हरभजम सिंह और अनील कुंबले से पीछे हैं. आपको बता दें कि भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट्स अनिल कुंबले ने लिए हैं. कुंबले के नाम 956 विकेट हैं तो हरभजन सिंह के नाम 711 विकेट हैं. अश्विन ने टेस्ट में 466, वनडे में 151 और टी20 में 72 विकेट चटकाए हैं. अश्विन का फॉर्म ऐसे ही जारी रहा तो वह जल्द ही सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में भारत के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रविचंद्रन अश्विन ने वर्ल्ड क्रिकेट में मचाया तहलका, इस दिग्गज के रिकॉर्ड को कर दिया ध्वस्त