डीएनए हिंदी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (INd Vs Aus Test) शुरू हो चुकी है. नागपुर में पहला दिन अब तक भारतीय गेंदबाजों के नाम रहा है. ऑस्ट्रेलिया के 5 बल्लेबाज दूसरे सत्र तक आउट हो चुके हैं. हालांकि टीम के लिए पहला विकेट लेने का कारनाम मोहम्मद सिराज ने किया. सिराज ने मैच के दूसरे और अपने पहले ही ओवर में उस्मान ख्वाजा को आउट किया. ख्वाजा के आउट होते ही भारतीय टीम खुशी से झूम उठी लेकिन कोच राहुल द्रविड़ ने जिस अंदाज में सेलिब्रेट किया है उसे देख हैरान रह जाएंगे.
राहुल द्रविड़ का ऐसा अंदाज देखा नहीं होगा पहले
राहुल द्रविड़ आम तौर पर बेहद शांत रहते हैं और उन्हें क्रिकेट के सबसे अच्छा व्यवहार करने वाले खिलाड़ियों में गिना जाता है. हालांकि सिराज के विकेट लेने के बाद द्रविड़ काफी खुश थे और उन्होंने जैसे सेलिब्रेट किया उनका वैसा अंदाज बहुत कम दिखता है. टीम इंडिया के कोच अपनी खुशी जाहिर करने से खुद को रोक नहीं सके.
Reaction of Rahul Dravid says it all 🥵🔥#INDvsAUS #BorderGavaskarTrophy #RahulDravid #ViratKohli #RohitSharma #BGT2023 pic.twitter.com/bsXU9BJN2N
— Raghav (@Cric8_official) February 9, 2023
यह भी पढ़ें: KS Bharat का ये कारनामा देख Dhoni को करने लगेंगे Miss, देखें लाबुशेन को कैसे किया चलता
कोच राहुल द्रविड़ के इस अंदाज ने फैंस को थोड़ा हैरान किया है लेकिन उनको इतना खुश देखकर सबको अच्छा लग रहा है.
Look at the reaction of Rohit Sharma, Virat Kohli and Rahul Dravid after India retained their review. Siraj and Shami charging on early morning. 🔥#INDvsAUS pic.twitter.com/OkAEUa9I32
— Akshat (@AkshatOM10) February 9, 2023
टीम इंडिया ने मैच में बना ली है मजबूत पकड़
नागपुर टेस्ट का पहला दिन अब तक भारत के नाम रहा है. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल दिखाया है और किसी भी कंगारू बल्लेबाज को टिकने का मौका नहीं दिया. 160 रनों पर मेहमान टीम के 6 विकेट गिर चुके हैं. जडेजा ने 3 विकेट लिए जबकि अश्विन को एक सफलता मिली है. मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम के लिए 1-1 विकेट लिया.
यह भी पढे़ं: Ind Vs Aus: नागपुर टेस्ट में मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास, कपिल देव-जहीर खान के क्लब में हुए शामिल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
द्रविड़ का जोश देख भूल जाएंगे विराट और रोहित का एग्रेशन, पहले कभी नहीं देखा होगा द वॉल का ऐसा रूप