डीएनए हिंदी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज (Ind Vs Aus Test) का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में अब तक पिच को लेकर काफी चर्चा हुई है. इंदौर पिच को आईसीसी ने भी खराब रेटिंग दी थी. अब अहमदाबाद की पिच को लेकर जो जानकारी सामने आई है उससे ऑस्ट्रेलियाई खेमे में खलबली मच गई है. जानें कैसी है इस मुकाबले के लिए तैयार की गई पिच.
Ahmedabad Pitch Analysis
भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus Test) टेस्ट में अब तक तीनों ही मुकाबले में पिच को लेकर काफी बवाल हुआ है. अहमदाबाद की पिच को लेकर क्यूरेटर्स का कहना है कि उन्हें बीसीसीआई या टीम इंडिया से इस संबंध में कोई निर्देश नहीं मिला है. अहमदाबाद ग्राउंड की जो तस्वीरें सामने आई है उसमें पिच पर घास दिख रही है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई टीम को चकमा देने के लिए है. इस पिच पर भी स्पिन गेंदबाजों का ही जलवा रहेगा लेकिन घास होने की वजह से शुरुआत में स्विंग मिल सकती है. ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: अहमदाबाद में इतिहास लिखेंगे चेतेश्वर पुजारा, सचिन-द्रविड़ के क्लब में एंट्री से सिर्फ 9 रन दूर
भारत को हो सकती है टर्निंग पिच पर मुश्किल
हालांकि पिच को लेकर टीम इंडिया को मुश्किल भी आ सकती है. पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो 2021 में यहां भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सिर्फ दो दिन में खत्म हो गया था. इस सीरीज के 3 टेस्ट अब तक सिर्फ 3 दिन में ही खत्म हुआ था. ऐसे में क्यूरेटर्स पर अच्छी पिच बनाने का बहुत दबाव है ताकि खेल पूरे 5 दिन तक चले. टर्निंग पिच पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों की कमजोरी खुलकर दिख गई थी और ऐसे में एक और पिच ऐसी ही हुई तो भारतीय टाम को काफी मुश्किल हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए करो या मरो का मैच, महामुकाबला यहां देखें लाइव
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ind Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया को चकमा देने के लिए पिच पर बड़ा खेल, अब अहमदाबाद में मुंह की खाएगी मेहमान टीम