डीएनए हिंदी: चोट से उबरकर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में शानदार वापसी की है और अपने प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया को पहले दो टेस्ट में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है. उन्होंने नागपुर टेस्ट (Nagpur Test) में 7 विकेट चटकाए थे तो दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) में 10 विकेट हासिल किए. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) 2021-23 में अब तक 10 मैच में 38 विकेट हासिल कर चुके हैं. इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद वह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) से पीछे हैं. दोनों ने जडेजा से कम या बराबर मैच खेले हैं और उनसे अधिक विकेट चटकाए हैं. इस सूची में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन (Nathan Lyon) हैं.
दिल्ली में टूटा कंगारुओं का घमंड, जडेजा ने रचा एक और कीर्तिमान
दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में 5 विकेट झटकने वाले नाथन लायन ने 17 टेस्ट मैच खेले हैं और 68 विकेट हासिल किए हैं. उनसे अधिक सिर्फ इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 18 मैच खेले हैं. जेम्स एंडरसन ने 15 टेस्ट की 28 पारियों में 58 विकेट हासिल किए हैं. पैट कमिंस ने भी 15 टेस्ट खेले हैं और 53 विकेट चटकाए हैं. रविचंद्रन अश्विन ने 11 टेस्ट की 22 पारियों में 50 विकेट हासिल किए हैं. वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनयशिप 2021-23 में 50 विकेट हासिल करने वाले पहले गेंदबाज हैं.
अफरीदी ने 8 मैच में चटकाए हैं 41 विकेट
अश्विन के अलावा जसप्रीत बुमराह ने 10 मैच खेले हैं और 45 विकेट हासिल किए हैं. मोहम्मद शमी ने 11 मैच में 39 और जडेजा ने 10 मैच में 38 विकेट हासिल किए हैं. जिस तरह से जडेजा और अश्विन की फॉर्म चल रही है. उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि सीरीज खत्म होते- होते जडेजा 50 विकेट के आंकड़े को जरूत छू लेंगे और अश्विन के पार टॉप 5 गेंदबाजों में शामिल होने का शानदार मौका है. पाकिस्तान के शाहीन अफ्रीदी ने सिर्फ 8 मैच में 41 विकेट चटकाए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जडेजा के नाम सिर्फ 10 टेस्ट में 38 शिकार, अश्विन के 50 पूरे, देखें लिस्ट