मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच में तीखी बहस देखने को मिली थी. हेड ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 141 गेंदों में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 140 रन बनाए थे, जो टीम इंडिया की हार की वजह रहा. हालांकि सिराज ने हेड को शानदार यॉर्कर मारकर क्लीन बोल्ड कर दिया था, जिसके बाद दोनों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली थी. हालांकि इस विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया है कि अब आईसीसी इन दोनों खिलाड़ियों पर कार्रवाई कर सकता है.
आपको बता दें कि एडिलेड टेस्ट की ऑस्ट्रेलियाई पारी के 82वें ओवर में सिराज ने एक यॉर्कर से हेड को क्लीन बोल्ड आउट कर दिया था. हेड का विकेट काफी बड़ा था, जिसे सिराज ने काफी आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया. उसके बाद हेड और सिराज के बीच तीखी बहस भी हुई. उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने स्टैंड से सिराज को काफी हूट किया.
आईसीसी कर सकता है कर्रवाई?
द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड दोनों पर इस घटना के लिए आईसीसी अनुशासनात्मक कार्रवाई कर सकता है. हालांकि क्रिकेट पंडितों का कहना है कि इस तरह की घटना पर हल्की सजा दी जाती है. ऐसे में इस घटना में दोनों खिलाड़ियों के निलंबन की संभावना काफी कम है.
10 विकेट से हारा था भारत
टीम इंडिया ने पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना किया था. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 337 रन बना दिए थे और 157 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली थी. हालांकि टीम इंडिया दूसरी पारी में सिर्फ 175 रन ही बना सकी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के सामने 19 रनों का लक्ष्य था, जिसे कंगारूओ ने 10 विकेट से अपने नाम कर लिया और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली.
यह भी पढ़ें- फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को हराकर रचा इतिहास, 59 रनों से जीता खिताब
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के विवाद ने पकड़ी तूल, अब ICC करेगा बड़ी कार्रवाई?