बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मैच शुक्रवार 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. वहीं स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टेस्ट सीरीज से पहले वापसी कर ली है. हालांकि शमी एक साल से भी ज्यादा दिनों से चोटिल थे, लेकिन अब वो वापसी के लिए तैयार है. हालांकि बीसीसीआई डायरेक्ट उन्हें टीम इंडिया में शामिल करके कोई रिस्क नहीं उठाना चाहती है. हाल ही में शमी ने रणजी ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन किया है. आइए जानते हैं कि शमी की वापसी के लिए बीसीसीआई ने क्या प्लान बनाया है. 

बीसीसीआई ने बनाया खास प्लान

मोहम्मद शमी का पर्थ टेस्ट मैच खेलना संभव नहीं है. क्योंकि वो अभी भी भारत में ही है. ऐसे में बीसीसीआई उनकी फिटनेस को लेकर को रिस्क नहीं लेना चाहती है. हालांकि बीसीसीआई ने प्लान बनाया है कि उनकी टीम इंडिया में वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाए. इसके लिए शमी को पहले 23 नवंबर शुरू हो रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे. बीसीसीआई ने उन्हें बंगाल टीम में शामिल किया है. रणजी ट्रॉफी के बाद शमी अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना दमखम दिखाएंगे. 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री?

रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मोहम्मद शमी की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है. दरअसल, शमी का पहला टेस्ट खेलना, तो अब असंभव है. लेकिन वो दूसरे हाफ में टीम में शामिल हो सकते हैं. हालांकि शमी का दूसरा टेस्ट खेलने की उम्मीदें बनी हुई हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम और चयनकर्ता कुछ और कॉम्पिटिटिव मुकाबले खिलाना चाहती है और उनकी फिटनेस का मूल्यांकन करना चाहते हैं. हालांकि अब शमी को टीम में वापसी के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रदर्शन पर निर्भर करती है. 

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम

मोहम्मद शमी, सुदीप कुमार घरामी (कप्तान), अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुदीप चटर्जी, शाहबाज अहमद, शाकिर हबीब गांधी (विकेटकीपर), सक्षम चौधरी, ईशान पोरेल, मोहम्मद कैफ, रणजोत सिंह खैरा, प्रयास रे बर्मन, करण लाल, रितिक चटर्जी, अग्निव पैन (विकेटकीपर),ऋत्विक रॉय चौधरी, प्रदीप्ता प्रमाणिक, सूरज सिंधु जयसवाल, सायन घोष, कनिष्क सेठ और सौम्यदीप मंडल.

यह भी पढ़ें- Pakistan से Champions Trophy की मेजबानी छिनना तय! अब हुआ ये भयानक कांड

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ind vs aus mohammed shami wild card entry in border Gavaskar trophy 2024 india vs Australia syed Mushtaq ali trophy
Short Title
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में Mohammed Shami की इस तरह होगी एंट्री?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहम्मद शमी
Caption

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहम्मद शमी

Date updated
Date published
Home Title

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में Mohammed Shami की इस तरह होगी एंट्री? BCCI ने बनाया पूरा प्लान

Word Count
398
Author Type
Author
SNIPS Summary
IND vs AUS: बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में वापसी के लिए एक खास प्लान बनाया है.