बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे मुकाबले में विराट कोहली और सैम कोनस्टास के बीच मैदान जंग देखने को मिली थी. दरअसल, मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली ने सैम कोनस्टास से कंधा टकराया था. उसके बाद आईसीसी ने विराट कोहली पर जुर्माना ठोका था. हालांकि अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइकल क्लार्क विराट के सपोर्ट में उतरे हैं. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
विराट के सपोर्ट में बोला पूर्व दिग्गज
विराट कोहली और सैम कोनस्टास के विवाद पर माइकल क्लार्क ने कहा, विराट कोहली हमेशा अपनी टीम के लिए खड़े रहते हैं. वो काफी जुझारू प्लेयर हैं, जो कभी पीछे नहीं हटते हैं. मेरा मानना है कि जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज के सम्मान की कमी से उन्होंने ये किया है. उन्हें गलत समझा जा रहा है. वो बहुत अच्छे इंसान है. मुझे पूरा यकीन है कि उन्होंने मैच के बाद जरूर सैम से बात की होगी. उनका इरादा कभी भी गलत नहीं होता है.
क्या था पूरा मामला
आपको बता दें कि मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया पहले गेंदबाजी कर रही थी. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्माल ख्वाजा और डेब्यू कर रहे सैम कोनस्टास एक अच्छी लय में दिख रहे थे. जबकि सैम काफी तेजी से रन बना रहे थे और उन्होंने बुमराह के खिलाफ अजीबोगरीब शॉट खेलकर छक्का जड़ा दिया. बुमराह ने टेस्ट में करीब 4000 से ज्यादा गेंदों से छक्का नहीं खाया था. फिर 10वें ओवर के दौरान विराट और कोनस्टास के कंधे टकरा गए. इसके अलावा दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई थी.
कब खेला जाएगा 5वां मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी यानी 5वां मैच 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 5 बजे से खेला जाना है, जिसका टॉस 4.30 बजे होगा. भारत के लिहाज ये मैच जीतना बेहद जरूरी है. क्योंकि मैच जीतने से टीम इंडिया सीरीज भी बचा लेगी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी जिंदा रहेंगी.
यह भी पढे़ं- New Year 2025: न्यू ईयर पर वाइफ साक्षी संग जमकर नाचे MS Dhoni, 'माही' का वीडियो वायरल
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
विराट कोहली के सपोर्ट में आया ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, सैम कोनस्टास विवाद पर दिया हैरान करने वाला बयान