बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में दोनों टीमों ने 1-1 मुकाबला जीता है. पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत दर्ज की है. वहीं अब तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से खेला जाएगा. हालांकि एडिलेड टेस्ट में एक घटना हुई थी, जिसकी अभी भी बातें हो रही है. मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच मैदान पर तीखी बहस देखने को मिली थी. वहीं अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने एक बड़ा बयान दे दिया है और उन्होंने आईसीसी से सिराज पर जुर्माना लगाने की मांग कर दी है. लेकिन उसकी वजह से हेड से विवाद का नहीं है. आइए जानते हैं कि उन्होंने किस लिए सिराज पर जुर्माना लगाने की मांग की है. 

क्लार्क ने की जुर्माना लगाने की मांग

बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफास्ट शो में माइकल क्लार्क ने कहा, मोहम्मद सिराज पर लगातार एलबीडब्ल्यू की अपील करने और अंपायर से न पूछने के लिए जुर्माना लगाना चाहिए. वो बल्लेबाज के पैड पर गेंद मारते हैं और फिर ऐसे भागने लगते हैं, जैसे वो आउट ही है. मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि आईसीसी उनपर जुर्माना क्यों नहीं लगा रही है. क्योंकि मुझे याद है कि जब मैं खेलता था, तो हर हर बार जुर्माना लगाया जाता था. 
 
क्लार्क ने सिराज को बताया विलेन

माइकल क्लार्क ने आगे बात करते हुए मोहम्मद सिराज को विलेन बताया है. उन्होंने कहा, सिराज और हेड के बीच झड़प से मुझे कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन सिराज अब ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए विलेन बन चुके हैं. हर सीरीज में एक विलेन की जरूरत होती है और अब वो विलेन सिराज हैं. अगर वो अब मैच से बाहर होते हैं, तो मुझे काफी दुख होगा. मुझे लगता है कि इससे फैंस भी काफी निराश होंगे. 

आपको बता दें कि मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच काफी विवाद हुआ था. हेड 140 रनों पर खेल रहे थे और फिर सिराज ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. उशके बाद सिराज विकेट का जश्न मनाते हैं, तो हेड उनसे कुछ कह देते हैं. उसके बाद सिराज सैंड ऑफ का इशारा करते हुए, जिसके बाद घटना ने काफी तूल पकड़ लिया है. ऑस्टेलिया ने भारत को एडिलेड टेस्ट में 10 विकेट से हराया है.

यह भी पढ़ें- मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के विवाद ने पकड़ी तूल, अब ICC करेगा बड़ी कार्रवाई?

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
ind vs aus Michael clarke demand icc to fine mohammed Siraj border-gavaskar trophy 2024-25 india vs Australia travis head
Short Title
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के बिगड़े बोल, मोहम्मद सिराज को बताया 'विलेन'
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
mohammed siraj, ind vs aus
Caption

mohammed siraj, ind vs aus

Date updated
Date published
Home Title

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के बिगड़े बोल, मोहम्मद सिराज को बताया 'विलेन'; आईसीसी से की जर्माना लगाने की मांग
 

Word Count
422
Author Type
Author
SNIPS Summary
India vs Australia: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने मोहम्मद सिराज को लेकर एक बड़ा बयान दिया है और सिराज पर आईसीसी से जुर्माना लगाने की मांग की है.