बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अगले महीने नवंबर से खेली जानी है. लेकिन इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वेड ने टीम को एक बार अपनी दमदार पारी से चैंपियन भी बनाया है और कई मौकों पर टीम के लिए अहम भुमिका निभाई है.
संन्यास के बाद कोचिंग में आजमाएंगे हाथ
स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले संन्यास का ऐलान किया है, जिसके बाद टीम के लिए ये एक झटके के रूप में सामने आ रहा है. मैथ्यू इंटरनेशन क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोच के रूप में नजर आएंगे. ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान से घरेलू सीरीज खेलनी है, जिसमें वेड विकेटकीपिंग और फील्डिंद कोच की भुमिका निभाएंगे.
36 Test matches. 97 ODIs. 92 T20 Internationals.
— Cricket Australia (@CricketAus) October 29, 2024
Congratulations to Matthew Wade on an outstanding international cricket career! pic.twitter.com/SDWl1OhqZC
आपको बता दें कि मैथ्यू वेड करीब 3 साल से टेस्ट और वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने आखिरी टेस्ट 2021 में खेला था. हालांकि उन्हें टी20 क्रिकेट में काफी मौके मिल रहे थे, जिसमें वो दमदार प्रदर्शन भी कर रहे थे. वेड ने वर्ल्ड कप 2024 में भारत के खिलाफ आखिरी टी20 मैच खेला था. वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ वेड ने लगातार 3 छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई थी.
ऐसा रहा क्रिकेट करियर
मैथ्यू वेड ने अपने देश के लिए 36 टेस्ट, 97 वनडे और 92 टी20 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने टेस्ट की 63 पारियों में 29.87 की औसत से 1613 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 5 अर्धशतक भी ठोके हैं. वहीं वनडे में वेड ने 1867 रन जड़े हैं और एक शतक भी बनाया है. जबकि टी20 में वेड ने 134.15 के स्ट्राइक-रेट से 1202 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें- Ranji Trophy: बिहार में घटी अजीबोगरीब घटना, गोबर के उपलों से सुखाई गई क्रिकेट पिच
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका! इस दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान