डीएनए हिंदी: भारतीय टीम की जीत के लिए देश-विदेश में मौजूद फैंस दुआ कर रहे हैं. सबसे बड़ा खिताब जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के साथ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में संघर्ष जारी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी टीम इंडिया को जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं. एक्स पर किए पोस्ट में पीएम ने लिखा कि आपकी जीत के लिए देश के 140 करोड़ लोग जयकार लगा रहे हैं. टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा ब्रिगेड पहले बल्लेबाजी कर रही है. खचाखच भरे स्टेडियम में हर ओर इंडिया... इंडिया... गूंज रहा है. इस बड़े मुकाबले को देखने के लिए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण, उर्वशी रौतेला समेत कई जानी-मानी हस्तियां पहुंची हैं.
पीएम मोदी ने मैच से पहले भारतीय टीम को दी शुभकामनाएं
पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच से पहले टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने लिखा कि भारतीय टीम को शुभकामनाएं! 140 करोड़ देशवासी आपकी जीत के लिए जयकार कर रहे हैं. आप चमकें, अच्छा खेलें और खेल भावना भावना बनाए रखें.' पीएम मोदी के अलावा कई और राजनीतिक हस्तियों ने भारतीय टीम को जीत के लिए अग्रिम बधाई दी है. मैच से पहले शानदार एयर शो का भी आयोजन किया गया था.
All the best Team India!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2023
140 crore Indians are cheering for you.
May you shine bright, play well and uphold the spirit of sportsmanship. https://t.co/NfQDT5ygxk
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.
भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रविद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पीएम मोदी ने भारतीय टीम को दी शुभकामनाएं, '140 करोड़ लोग कर रहे जयकार'