डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus 1st Test) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच नागपुर में शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने मेहमान टीम पूरी तरह से बेबस नजर आई. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन पर खत्म हो चुकी है. टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजी के सामने कंगारू टीम पूरी तरह से बिखर गई. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया 100 रन पीछे है. रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.
Australia vs India Test Match live updates:
- नाइट वॉचमैन के तौर पर रविचंद्रन अश्विन आए. अश्विन ने आज के मुकाबले में 3 विकेट भी चटकाए हैं.
- केएल राहुल के रूप में भारतीय टीम को लगा पहला झटका. 20 रन बनाकर मर्फी ने चलता किया.
- टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. फैंस को उम्मीद है कि इस पारी को वह शतक में तब्दील करेंगे.
- रोहित और राहुल ने टीम को ठोस शुरुआत दी है. दोनों ने पहले 10 ओवर संभलकर खेले और बिना विकेट गंवाए 35 रन भी बना लिए. इसमें रोहित ने 31 तो राहुल ने 4 रन बनाए.
-भारत की स्पिन गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया की एक न चली. अश्विन ने 3 और रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट लिए.
- आर अश्विन ने स्कॉट बोलैंड को किया चलता, ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी 177 रन ही बना सकी.
- रवींद्र जडेजा ने भारत को दिलाई आठवीं सफलता. चाय तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहुंचा 174 रन.
- पैट कमिंस के रूप में ऑस्ट्रेलिया को लगा सातवां झटका, अश्विन ने लिया कमिंस का विकेट.
- अश्विन ने आते ही विकेट लिया. 32 गेंदों पर 36 रन बनाकर खेल रहे कैरी को किया आउट. ऑस्ट्रेलिया का 162 रन पर छठा विकेट गिरा.
- कैरी और हैंड्सकॉम्ब के बीच 50 रन की साझेदारी हुई. ऑस्ट्रेलियाई टीम फिर से ट्रैक पर लौट रही है. तेज गेंदबाजों को ज्यादा मार पड़ रही है.
- पहले दिन के दूसरे सत्र तक ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट गिर चुके हैं. टीम इंडिया की पकड़ काफी मजबूत लग रही है.
- जडेजा खतरनाक गेंदबाजी कर रहे हैं. लंच के बाद उन्होंने स्टीव स्मिथ (37 रन) तीसरा शिकार बनाया. ऑस्ट्रेलिया ने 109 रन पर 5 विकेट खो दिए हैं.
- लाबुशेन को आउट करने के बाद जडेजा ने अगली ही गेंद पर रेनशॉ को भी पवेलियन भेज दिया. ऑस्ट्रेलिया को 84 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा है.
- ब्रेक का फायदा टीम इंडिया को मिला. मार्नस लाबुशेन को जडेज ने 49 रन पर आउट कर दिया और टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई.
- लंच ब्रेक के बाद खिलाड़ी फिर से मैदान पर आ गए हैं. लाबुशेन और स्मिथ अभी भी डटे हुए हैं.
- पहला सत्र पूरा हो गया है. 32 ओवर में 76 रन बने और दो विकेट गिरे. स्टीव स्मिथ (19 रन) और लाबुशेन (47 रन) ने ऑसट्रेलियाई पारी को संभाल लिया है. वहीं भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरह रहे हैं.
- ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे हो गए हैं. स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं. भारतीय स्पिनर्स दोनों को आउट करने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं.
- विराट कोहली ने बड़ा मौका खो दिया. अक्षर पटेल अपना पांचवा ओवर डाल रहे थे और सामने स्मिथ थे. अक्षर ने बढ़िया बॉल डाली और गेंद सीधा बल्ले का कोना लेते हुए स्लिप में गई पर कोहली ने कैच छोड़ दिया. बॉल तेजी से आई थी लेकिन कैच बनता था.
- स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर जम गए हैं और पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं.
- शमी ने भी सिराज का ट्रेंड अपना लिया है. उन्होंने ने भी अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर डेविड वॉर्नर का बड़ा विकेट लिया. वॉर्नर अंदर आती गेंद को पढ़ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए. ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 2 रन के स्कोर पर ही अपने दोनों ओपनर्स खो दिए हैं.
- मोहम्मद सिराज मैच का दूसरा ओवर डालने आए और पहली ही गेंद पर उन्होंने विकेट झटक लिया. सिराज ने उस्मान ख्वाजा का बड़ा विकेट लिया है. मैच के शुरू में ही इस विकेट से भारत, ऑस्ट्रेलिया पर हावी हो गया है.
- पिच में अभी भी नमी बनी हुई है. ऐसे में तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलने की उम्मीद है. वैसे इस पिच पर स्पिनर्स का ही बोलबाला देखने को मिलेगा.
- मैच शुरू हो गया है. टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने नागपुर टेस्ट की पहली गेंद डाली है.
- रोहित शर्मा के लिए टॉस हारना भारी पड़ सकता है, क्योंकि इस पिच पर चौथी पारी में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होने वाला है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
India vs Australia 1st Test Day 1 Scorecard: पहले दिन का खेल रहा भारत के नाम, जानें दिन भर की खास बातें